राजनांदगांव: डोंगरगांव के SDM वीरेंद्र सिंह की ओर से जिला पटवारी संघ के पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इसे लेकर बुधवार को पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मिलकर सारी समस्या से अवगत करा कर ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि छुरिया में पदस्थ पटवारी मुरलीधर शर्मा को मेडिकल लीव में रहने के बाद भी सस्पेंड कर दिया गया था. इस मामले को लेकर मुरलीधर शर्मा ने जिला पटवारी संघ के सामने अपनी बात रखी. इसके बाद जिला संघ के पदाधिकारियों ने एकमत होते हुए इस मामले में डोंगरगांव के SDM वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी. अचानक दफ्तर में पटवारियों को देखते हुए SDM का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौके पर ही पटवारियों को खरी-खोटी सुना दी.
पटवारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
SDM का गुस्सा यही नहीं रुका, उन्होंने पटवारियों को कहा कि 'क्या तुम्हारे दफ्तरों में काम नहीं है. जो सीधे यहां चले आए. निकल जाओ मेरे दफ्तर से.इस तरह की भाषा SDM से सुनने के बाद जिला पटवारी संघ के पदाधिकारी नाराज हुए और पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मिलकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें:राजनांदगांव: बेमौसम बारिश से हुई चने की फसल बर्बाद, किसानों कर रहे मुआवजे की मांग
अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी
इस मामले में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष भीष्म ठाकुर का कहना है कि 'डोंगरगांव SDM वीरेंद्र सिंह को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता तो, जिलेभर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.'