ETV Bharat / state

राजनांदगांव में स्वास्थ्य केन्द्र का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण - छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण

प्रशासन को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के शराब पीने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खाली शराब की बोतलें मिलीं. जिस पर जांच जारी है.

SDM conducted surprise inspection of health cente
स्वास्थ्य केन्द्र का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : May 22, 2021, 1:25 PM IST

राजनांदगांव: जिले के छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के शराब पीने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने उपचार करा रहे मरीजों का हालचाल लिया. एसडीएम ने ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों को मरीजों का बेहतर उपचार करने के लिए निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल में कई खाली शराब की बोतलें मिलीं. जिस पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को उन्होंने फटकार भी लगाई. निरीक्षण के दौरान बीएमओ, फार्मासिस्ट और थाना प्रभारी निलेश पांडेय, पटवारी नेताम मौजूद थे.

लंबे समय से प्रशासन को अस्पताल में ड्यूटी के दौरान शराब सेवन की शिकायतें मिल रही थीं. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटो और वीडियो वायरल हुए थे, जहां तथाकथित स्वास्थ्य कर्मचारियों को शराब का सेवन करते देखा गया. जिसके बाद एसडीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान बीएमओ डॉ पासी और फार्मासिस्ट प्रहलाद साहू का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जहां उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.

कोरबा में लापरवाही पर कार्रवाई: निजी हॉस्पिटल की कोविड इलाज की अनुमति निरस्त

शराब सेवन की कराई गई जांच

एसडीएम हितेश पिसदा ने बताया कि बीते कई दिनों से छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी और कर्मचारियों के कामों में अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. जिसमें दो से तीन बार स्वास्थ्य विभाग केंद्र में अधिकारी और कुछ अन्य कर्मचारियों की शराब पीकर ड्यूटी करने की 2 से 3 बार शिकायत मिली. जिसके बाद पुलिस विभाग और छुरिया स्वास्थ्य विभाग की मदद से बीएमओ और फार्मासिस्ट का टेस्ट किया गया. जिसमें 10 से 15 मिनट में रिपोर्ट निगेटिव आई.

सूरजपुर कोविड 19 हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे मरीजों के परिजन

अस्पताल में मिली शराब की बोतलें

जांच के दौरान अस्पताल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली हैं. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताया है. जबकि खाली बोतलें परिसर में मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन इन सब सवालों के जवाब अस्पताल प्रबंधन के पास नहीं हैं. इसके अलावा जांच के बाद इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई प्रशासन करेगा या नहीं इस पर भी संदेह है. इस मामले को लेकर के एसडीएम हितेश पिसदा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

राजनांदगांव: जिले के छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के शराब पीने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने उपचार करा रहे मरीजों का हालचाल लिया. एसडीएम ने ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों को मरीजों का बेहतर उपचार करने के लिए निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल में कई खाली शराब की बोतलें मिलीं. जिस पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को उन्होंने फटकार भी लगाई. निरीक्षण के दौरान बीएमओ, फार्मासिस्ट और थाना प्रभारी निलेश पांडेय, पटवारी नेताम मौजूद थे.

लंबे समय से प्रशासन को अस्पताल में ड्यूटी के दौरान शराब सेवन की शिकायतें मिल रही थीं. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटो और वीडियो वायरल हुए थे, जहां तथाकथित स्वास्थ्य कर्मचारियों को शराब का सेवन करते देखा गया. जिसके बाद एसडीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान बीएमओ डॉ पासी और फार्मासिस्ट प्रहलाद साहू का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जहां उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.

कोरबा में लापरवाही पर कार्रवाई: निजी हॉस्पिटल की कोविड इलाज की अनुमति निरस्त

शराब सेवन की कराई गई जांच

एसडीएम हितेश पिसदा ने बताया कि बीते कई दिनों से छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी और कर्मचारियों के कामों में अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. जिसमें दो से तीन बार स्वास्थ्य विभाग केंद्र में अधिकारी और कुछ अन्य कर्मचारियों की शराब पीकर ड्यूटी करने की 2 से 3 बार शिकायत मिली. जिसके बाद पुलिस विभाग और छुरिया स्वास्थ्य विभाग की मदद से बीएमओ और फार्मासिस्ट का टेस्ट किया गया. जिसमें 10 से 15 मिनट में रिपोर्ट निगेटिव आई.

सूरजपुर कोविड 19 हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे मरीजों के परिजन

अस्पताल में मिली शराब की बोतलें

जांच के दौरान अस्पताल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली हैं. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताया है. जबकि खाली बोतलें परिसर में मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन इन सब सवालों के जवाब अस्पताल प्रबंधन के पास नहीं हैं. इसके अलावा जांच के बाद इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई प्रशासन करेगा या नहीं इस पर भी संदेह है. इस मामले को लेकर के एसडीएम हितेश पिसदा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.