राजनांदगांव : राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने 111966 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्ंवदी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू को हराया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने संतोष पांड़े को जीत का प्रमाण पत्र दिया.
चुनाव में मिली भारी जीत से बेहद खुश हुए समर्थकों ने संतोष पांडे जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं मोदी-मोदी के नारे भी लगाते रहे. संतोष ने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया है.
बता दें कि मतगणना देर रात करीब 8 बजे तक चली. इस दौरान राजनांदगांव लोकसभा की कुल 8 विधानसभा में हुए मतदान की गणना 21 राउंड में की गई. केवल 14वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने 433 वोटों की बढ़त बनाई. वहीं भाजपा प्रत्याशी ने शुरुआत के पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बनाए रखी थी.