डोंगरगांव/राजनांदगांव: हर गांव हर कस्बे के लोगों तक सड़क, पानी और बिजली की सुविधा पहुंचाने का सरकार दावा करती है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. डोंगरगांव से 3 किलोमीटर की दूरी में खुज्जी गांव आता है,यहां से 2 से 3 किलोमीटर तक पिनकापार और जवरतला गांव आते हैं. डोंगरगांव से जेवरतला जाने वाली सड़क की स्थिति बदतर है. सड़क में इतने बड़े गड्ढे हैं कि, किसी भी गाड़ी का संतुलन बिगड़ सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने इसकी शिकायत कई बार की है, लेकिन अब तक न शासन और न ही प्रशासन ने सड़क ठीक करने की ओर कदम उठाया है.
SPECIAL: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया स्टेडियम, 99 लाख रुपये स्वीकृत फिर भी नहीं हुआ निर्माण
डोंगरगांव-खुज्जी-पिनकापार-जेवरतला रोड पर हर जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इस सड़क पर कई जानलेवा हादसे भी हो चुके हैं. वहां गाड़ी से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. बरसात का मौसम आते ही इन गड्ढों में पानी भरने लगता है. इस सड़क की हालत सालों से ऐसी ही बनी हुई है. ग्रामीणों की माने तो लोक निर्माण विभाग शिकायतों के बाद गड्ढों में मुरुम और गिट्टी डालकर रिपेयर तो कर देते थे, लेकिन कुछ दिनों बाद सड़कों की हालत पहले जैसी ही हो जाती है.
टेंडर हो चुका है जारी
इस सड़क की मरम्मत के लिए विभाग ने डोंगरगांव-खुज्जी-पिनकापार-जेवरतला रोड के पुर्ननिर्माण के लिए 70 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया था. इसके लिए पिछले साल कार्यादेश भी जारी किया जा चुका है. बावजूद इसके इस सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद हैं. इसे लेकर विभाग का कहना है कि तकनीकी कारणों और कंटेनमेंट जोन होने की वजह से सड़क का काम रुका हुआ है, इसे जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा.
वक्त होता है बर्बाद
नगर से खुज्जी ग्राम की दूरी महज 3 किलोमीटर की है और उसके बाद 2 से 3 किलोमीटर की दूरी में अन्य गांव पड़ते हैं,लेकिन बदहाल सड़क की वजह से कार और भारी वाहनों को गुजरने में आधे घंटे से भी ज्यादा का समय लग जाता है. बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से कई वाहन वहां घंटों फंसे भी रह जाते हैं.
कराई जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था
रोड की हालत और आमजनों की तकलीफ को देखते हुए जब क्षेत्र के जनपद सदस्य और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुयश नाहटा से चर्चा कि गई तो, उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत होती है. उनके साथ वे भी इस सड़क से आते-जाते है. संबंधित ठेकेदार का नक्सली गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से काम बंद कर दिया गया है. विधायक को इसकी जानकारी दे दी गई है उन्होंने जल्द ही रोड़ के मरम्मत का काम शुरू किए जाने की बात कही है.