राजनांदगांव : 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल के दो साल पूरे हो रहे हैं. राजनांदगांव के कलेक्ट्रेट परिसर में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने अपनी और सरकार की रिपोर्ट कार्ड के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेस की. शिशुपाल सोरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी फैलने के बाद भी राज्य सरकार ने बेहतर मैनेजमेंट कर राज्य में मंदी का असर नहीं होने दिया.
उन्होंने कहा कि गांव में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किए. गोबर खरीदी गौठान निर्माण से ग्रामीणों को सशक्त करने की कोशिश की. इसके अलावा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को 2500 रुपये धान की कीमत देकर ग्रामीणों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि कृषि संरचना को लेकर राज्य सरकार काफी जोर लगा रही है. यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर गांव में पैदा किए गए. उन्होंने कहा कि शहर में रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए छोटे-छोटे गांव में ग्रामीणों को घर पर ही रोजगार देने की दिशा में काम किया जा रहा है.
पढ़ें : SPECIAL: नक्सल संगठन छोड़ कर आई महिलाओं की बदली जिंदगी, सुख से बीत रहा जीवन
आखिर कब होंगे नियमित
अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के मामले में शिशुपाल सोरी ने कहा कि राज्य सरकार अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने प्रयास कर रही है. हालांकि संसदीय सचिव ने इस संबंध में कोई भी आंकड़े नहीं दिए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि वास्तव में सरकार अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का प्रयास किस तरीके से कर रही है.
अनियमित कर्मचारियों को करेंगे नियमित
उन्होंने कहा कि अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है. जिस तरीके से शिक्षाकर्मियों का संविलियन हुआ, ठीक उसी तरीके से अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है.