राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने त्योहारों के उत्साह को काफी कम कर दिया है. नवरात्रि के बाद विजयादशमी में भी लोगों का उत्साह इस साल काफी कम रहा.अब दिवाली का पर्व आने वाला है, व्यापारियों को इस दिवाली काफी उम्मीद है कि व्यापार में उछाल आएगा. नगर निगम ने भी इस बार पटाखा व्यपारियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो इसके लिए इस साल पटाखा दुकानों के शुल्क में कोई भी वृद्धि नहीं की है. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते पटाखा व्यापार पर काफी असर पड़ सकता है, ऐसी स्थिति में व्यापारियों को राहत देना बेहद जरूरी कदम माना जा रहा है.
कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश
नगर निगम ने पटाखा दुकानों के लिए प्रोटोकाल जारी कर दिया है. इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अनिवार्य करते हुए पटाखा व्यापारियों को खरीदी बिक्री पर छूट दी गई है. इसके साथ ही नगर निगम ने पटाखा दुकानों के लिए 3 नवंबर तक आवेदन मंगाए हैं. इसके बाद म्युनिसिपल मैदान में लगने वाले पटाखा दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा.
3 नवंबर तक आवेदन
पटाखा व्यापारी 3 नवंबर की शाम 5 बजे तक कार्यालय में पटाखा दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन कर सकते हैं, इनमें सबसे जरूरी पटाखा लाइसेंस है, इसके बिना दुकान आवंटन नहीं किया जाएगा. वहीं दुकान आवंटन के लिए 3150 रुपए फीस निर्धारित की गई है, जो कि पिछले साल की तरह यथावत रखी गई है. इस साल दुकानों के आवंटन में कोई भी अतिरिक्त नया शुल्क नहीं जोड़ा गया है और ना ही किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी की गई है.
4 नवंबर को निकलेगी लॉटरी
नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि दुकानों का आवंटन लाटरी पद्धति से किया जाएगा. 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे 3 नवंबर तक आने वाले आवेदनों के आधार पर लॉटरी निकाली जाएगी. व्यापारियों को राहत देने के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया है.
सुरक्षा का लिया जायजा
नगर निगम के राजस्व विभाग ने दुकानों के आवंटन के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले लिया है. दुकानों को व्यवस्थित तरीके से कैसे आवंटित किया जाएगा, इसे लेकर प्लानिंग की जा रही है. जल्द ही म्युनिसिपल स्कूल मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के नगर निगम काम शुरू करेगा.