राजनांदगांव: जैसे जैसे अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी नजदीक आ रही है. वैसे वैसे इस मसले पर सियासी घमासान तेज हो चला है. कांग्रेस नेताओं ने रामजन्म भूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिए गए निमंत्रण को ठुकरा दिया. उसके बाद से छत्तीसगढ़ में भी सियासी बयानबाजी का दौर तेज है. बीजेपी के नेता कांग्रेस के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस इस मुद्दे को आस्था की बात बताते हुए कभी भी मंदिर जाने की बात कह रही है. इस बार बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेताओं को बुद्धि दे भगवान: रमन सिंह ने राजनांदगांव में मीडिया से बातचीत के दौरान आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि" पूरा देश राममय हो चुका है. लेकिन कांग्रेस के नेता न्योता मिलने के बाद भी इस आयोजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. यह उनका दुर्भाग्य है. भगवान ऐसे लोगों को बुद्धि दे और उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें."
मोदी सरकार में हर वर्ग के लिए कार्य होने का दावा: इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने दावा किया कि "मोदी सरकार के दौरान देश में हर वर्ग का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि" केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र शासन की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना,अमृत मिशन योजना से नल कनेक्शन लोगों को मिल रहा है. इसके अलावा लोगों को पीएम आवास योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का भी फायदा मिल रहा है. लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज की व्यवस्था की जा रही है."
इस मौके पर रमन सिंह ने लोगों और हितग्राहियों को विकसित भारत की प्रतिज्ञा दिलाई है. रमन सिंह ने विकसित यात्रा के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंचाने की बात कही है.