राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में ईडी ने 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले का खुलासा किया है. ईडी के खुलासे के बाद से ही भाजपा सरकार पर हमलावर है. गुरुवार को भाजपा ने राजनांदगांव के इमाम चौक पर महाधरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. रमन सिंह ने कहा कि "भूपेश बघेल को अब सीएम के पद पर एक भी दिन बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है."
रमन ने कसा तंज: प्रदर्शन के दौरान डॉ रमन सिंह ने कहा कि "ईडी ने जो प्रमाण सहित न्यायालय में दस्तावेज प्रस्तुत किया है. उसके हिसाब से प्रदेश में 2000 करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है. प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार अवैध शराब बेचने का काम शासकीय दुकानों में कर रही है. पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. साल 2019 में कांग्रेस ने नई पॉलिसी बनाई है. जिसमे अवैध शराब के रास्ते खुल गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश में शराब का राजस्व बढ़ने के बयान पर पलटवार करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि "40 प्रतिशत शराब की कीमतों में वृद्धि हुई है. जिससे राजस्व बढ़ा है. वहीं 30 प्रतिशत बिक्री कम हुई है. इसका जवाब सीएम को देना चाहिए."
यह भी पढ़ें: Rajnandgaon: सीएम भूपेश बघेल ने ईडी रेड के मुद्दे पर रमन सिंह को घेरा
चावल घोटाले का लगाया आरोप: चावल घोटाले की जांच करने दिल्ली से छत्तीसगढ़ पहुंची टीम को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि "हमने प्रमाण सहित चावल घोटाले का मामला विधानसभा में प्रस्तुत किया था. प्रदेश में 5000 करोड़ रुपए का चावल घोटाला हुआ है. 60 हजार मैट्रिक टन चावल का घोटाला प्रदेश में हुआ है."
चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. अब देखना होगा कि जनता इस लड़ाई में किसका साथ देती है.