राजनांदगांव: रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि "भूपेश बघेल की लिस्ट में राजनांदगांव जिले का नाम नहीं रहता. सिर्फ दुर्ग जिले का नाम रहता है. प्रदेश के नगरीय निकायों को लगभग 1000 करोड़ रुपए की सौगात दी गई है. जिसमें राजनांदगांव को महज 15 करोड़ दिया गया है. भूपेश बघेल ने प्रदेश के नगरीय निकायों में एक हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है. जिसमें दुर्ग को सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं और राजनांदगांव जिले का उस लिस्ट में नाम ही नहीं है."
"यह प्रतियोगिता राजनांदगांव की शान है": राजनांदगांव शहर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच का लुफ्त उठाने बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह हॉकी स्टेडियम पहुंचे. आयोजन को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि "यह प्रतियोगिता राजनांदगांव की शान है. इस स्टेडियम को बनाने का मूल उद्देश्य था कि यहां से अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकले और जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन करें."
राजनांदगांव में चल रही हॉकी प्रतियोगिता: अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 8 फरवरी से 16 फरवरी तक महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति 79वां अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत बुधवार को दो सेमीफाइनल मैच सेल अकादमी राउरकेला और आरसीएफ कपूरथला, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स पेट्रोलियम बोर्ड नई दिल्ली और साईं एक्सीलेंस सेंटर लखनऊ के बीच खेला गया. वहीं 16 फरवरी को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा,जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत कर सकते हैं. सेमीफाइनल मैच का आनंद उठाने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: Bjp meeting in rajnandgaon मिशन 2023 के लिए कांग्रेस की विफलताओं पर फोकस
चुनावी साल में राजनैतिक बयानबाजी तेज: रमन सिंह ने प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा. रमन सिंह ने सीएम बघेल पर राजनांदगांव की अनदेखी का आरोप लगाया.