राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र राजनंदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली और आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान चलाने का संदेश देकर कार्य योजना बताई.
ट्रांसफार्मर बदलने में लग रहा है एक महीना- रमन सिंह
राजनांदगांव में अघोषित बिजली कटौती पर उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि पहले ही किसान परेशान हैं और अब बिजली कटौती से सिंचाई नहीं हो पा रही है, फसल बर्बाद हो रही है. ट्रांसफार्मर बदलने में भी एक महीना लग रहा है.
कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के दौरान रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खाद का संकट काफी गहरा है और किसानों को खाद नहीं मिल रही है. किसान अधिक दाम चुकाकर खाद खरीद रहे हैं. ऐसे में किसानों की समस्या को लेकर आगामी 13 और 14 सितंबर को सभी जिला और तहसील मुख्यालय में आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान जहां-जहां सूखा है वहां-वहां अकाल घोषित करने की मांग की जाएगी.
राजनांदगांव में अघोषित बिजली कटौती पर उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि पहले ही खंड वर्षा के चलते किसान परेशान हैं और अब बिजली कटौती से सिंचाई नहीं हो पा रही है और फसल बर्बाद हो रही है. ट्रांसफार्मर बदलने में भी एक माह लग जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने राजनंदगांव जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली और 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 20 दिन सेवा और समर्पण अभियान चलाने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने की तारीख 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान देश के सभी जिलों में चलाया जाएगा.
पीएम के जन्मदिन पर चित्र प्रदर्शनी
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोनों कार्यकाल को मिलाकर 20 वर्ष की अवधि पूरी की है. यही वजह है कि सेवा और समर्पण अभियान भी 20 दिवस का चलाया जा रहा है. रमन सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी जिले में 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर चित्र प्रदर्शनी लगेगी.
इन 20 दिवस में फल वितरण, राशन बैग का वितरण, रक्तदान, टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना काल में प्रधानमंत्री के द्वारा आर्थिक पैकेज, राशन सहित अलग-अलग तरीके से लोगों को दिए गए राहत को लेकर पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री का धन्यवाद हर बूथ स्तर से किया जाएगा. छत्तीसगढ़ से भी लाखों कार्ड प्रधानमंत्री जी को भेजे जाएंगे.
आयोजित इस बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सेवा और समर्पण अभियान के इस 20 दिवसीय आयोजन को लेकर सभी को अलग-अलग दायित्व सौंपा है. बैठक के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव से लेकर भाजपा के पूर्व विधायकों और भाजपा के मंडल व अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.