ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण रोकने में भूपेश सरकार असफल : रमन सिंह

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:59 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत राजनांदगांव गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में भूपेश सरकार को असफल बताया है.

Former Chief Minister Raman Singh
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

राजनांदगांव: पूर्व सीएम रमन सिंह गुरुवार को राजनांदगांव दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरीके से असफल रही है. महामारी के इस दौर में लगातार छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन भूपेश सरकार इसे नियंत्रित नहीं कर पा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कोई भी व्यवस्था नहीं की है. यही कारण है कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जो प्रवासी मजदूर रह रहे हैं. वह इधर-उधर भाग रहे हैं. जबकि उन्हें ट्रैक करके रखना चाहिए. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्व सीएम ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों को सांप काट रहे हैं, तो कोई फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है. उनकी सही तरीके से देखरेख सरकार नहीं कर पा रही है. यही कारण है कि लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

जनसंपर्क अभियान के तहत राजनांदगांव पहुंचे थे रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत राजनांदगांव गांव पहुंचे थे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से भी मिले और जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित भी किया.

पढ़ें:भूपेश सरकार में चल रही खींचतान से जनता को हो रहा नुकसान : धरमलाल कौशिक

बता दें कि मोदी सरकार के बीते 1 साल के कामकाज की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मंगलवार को कोरबा पहुंचे थे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा था.

कोरोना से लड़ाई में भूपेश सरकार फेल: धरमलाल कौशिक

कोरोना से लड़ाई में फेल बताते हुए धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे, उनका कहना था कि केंद्र ने अपने खर्चे पर प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की कवायद शुरू की, लेकिन राज्य सरकार ने ठोस इंतजाम नहीं किए. जिसके कारण यहां के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं, सांप काटने से लोगों की जान जा रही है, सैंपल की टेस्टिंग के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. समय पर जांच नहीं होने से कई सैंपल सूख गए, जो कि बेहद आपत्तिजनक है.

राजनांदगांव: पूर्व सीएम रमन सिंह गुरुवार को राजनांदगांव दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरीके से असफल रही है. महामारी के इस दौर में लगातार छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन भूपेश सरकार इसे नियंत्रित नहीं कर पा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कोई भी व्यवस्था नहीं की है. यही कारण है कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जो प्रवासी मजदूर रह रहे हैं. वह इधर-उधर भाग रहे हैं. जबकि उन्हें ट्रैक करके रखना चाहिए. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्व सीएम ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों को सांप काट रहे हैं, तो कोई फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है. उनकी सही तरीके से देखरेख सरकार नहीं कर पा रही है. यही कारण है कि लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

जनसंपर्क अभियान के तहत राजनांदगांव पहुंचे थे रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत राजनांदगांव गांव पहुंचे थे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से भी मिले और जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित भी किया.

पढ़ें:भूपेश सरकार में चल रही खींचतान से जनता को हो रहा नुकसान : धरमलाल कौशिक

बता दें कि मोदी सरकार के बीते 1 साल के कामकाज की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मंगलवार को कोरबा पहुंचे थे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा था.

कोरोना से लड़ाई में भूपेश सरकार फेल: धरमलाल कौशिक

कोरोना से लड़ाई में फेल बताते हुए धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे, उनका कहना था कि केंद्र ने अपने खर्चे पर प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की कवायद शुरू की, लेकिन राज्य सरकार ने ठोस इंतजाम नहीं किए. जिसके कारण यहां के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं, सांप काटने से लोगों की जान जा रही है, सैंपल की टेस्टिंग के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. समय पर जांच नहीं होने से कई सैंपल सूख गए, जो कि बेहद आपत्तिजनक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.