ETV Bharat / state

जीत के बाद पहली बार राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह, कही ये बड़ी बात

Raman Singh reached Rajnandgaon जीत के बाद पहली बार रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे. यहां वो आभार रैली में शामिल हुए. उन्होंने सीजीपीएससी घोटाला, शराब मामला सहित कई घोटालों पर कार्रवाई की बात कही है.Raman Singh Rajnandgaon Visit after victory

Raman Singh reached Rajnandgaon
राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 8:08 PM IST

जीत के बाद पहली बार राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह जीत के बाद पहली बार शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव आए. यहां उन्होंने एक भव्य रैली की. रैली में बीजेपी समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान रमन सिंह ने फिर से पुरानी योजनाओं को लागू करने की बात कही है.

पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे रमन सिंह: दरअसल, राजनांदगांव रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. यहां जीत के बाद पहली बार रमन सिंह शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां रमन सिंह ने कहा कि, "जो 15 साल में हमारी योजनाएं थी. वह फिर से चालू करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही पीएससी घोटाले की जांच भी होगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी. शराब बंदी किया जाएगा. रमन सिंह ने इस दौरान आभार रैली निकाली. ये रैली भाजपा कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए चौक चौराहा होकर गुरु नानक चौक में खत्म हुआ.

पुरानी नीतियों लागू होने का दिया आश्वासन: इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि, "विकास कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा. विष्णु देवसाय मुख्यमंत्री बने हैं. निश्चित ही प्रदेश का विकास होगा. पीएससी मामले में जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. हमने भाजपा की पुरानी सरकार में जो नीति लाई थी, उसके तहत धीरे-धीरे हम शराब मामले में भी आगे बढ़ेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे नए दायित्व दिए हैं, उसका भी निर्वहन में करूंगा. मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है. " रमन सिंह शुक्रवार को भाजपा के आभार रैली में शामिल हुए. ये रैली भाजपा कार्यालय से होते हुए गुरु नानक चौक में समाप्त हुई.राजनांदगांव में रमन सिंह का भव्य स्वागत किया गया.

भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें
प्रधानमंत्री आवास योजना का लेना चाहते हैं लाभ, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में साय सरकार, डिप्टी सीएम ने बताया नए मंत्रियों का शपथग्रहण कब

जीत के बाद पहली बार राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह जीत के बाद पहली बार शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव आए. यहां उन्होंने एक भव्य रैली की. रैली में बीजेपी समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान रमन सिंह ने फिर से पुरानी योजनाओं को लागू करने की बात कही है.

पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे रमन सिंह: दरअसल, राजनांदगांव रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. यहां जीत के बाद पहली बार रमन सिंह शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां रमन सिंह ने कहा कि, "जो 15 साल में हमारी योजनाएं थी. वह फिर से चालू करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही पीएससी घोटाले की जांच भी होगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी. शराब बंदी किया जाएगा. रमन सिंह ने इस दौरान आभार रैली निकाली. ये रैली भाजपा कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए चौक चौराहा होकर गुरु नानक चौक में खत्म हुआ.

पुरानी नीतियों लागू होने का दिया आश्वासन: इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि, "विकास कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा. विष्णु देवसाय मुख्यमंत्री बने हैं. निश्चित ही प्रदेश का विकास होगा. पीएससी मामले में जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. हमने भाजपा की पुरानी सरकार में जो नीति लाई थी, उसके तहत धीरे-धीरे हम शराब मामले में भी आगे बढ़ेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे नए दायित्व दिए हैं, उसका भी निर्वहन में करूंगा. मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है. " रमन सिंह शुक्रवार को भाजपा के आभार रैली में शामिल हुए. ये रैली भाजपा कार्यालय से होते हुए गुरु नानक चौक में समाप्त हुई.राजनांदगांव में रमन सिंह का भव्य स्वागत किया गया.

भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें
प्रधानमंत्री आवास योजना का लेना चाहते हैं लाभ, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में साय सरकार, डिप्टी सीएम ने बताया नए मंत्रियों का शपथग्रहण कब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.