राजनांदगांव : राजनांदगांव सिख समाज ने वीर बाल दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. वीर बाल दिवस के मौके पर शबद कीर्तन और विचार गोष्ठी सभा का आयोजन भी हुआ. विचार गोष्ठी में शहीदों के शौर्य वीरता का बखान किया गया.इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और सांसद संतोष पांडे भी शामिल हुए.
खालसा पंथ के गुरु गुरुगोविंद सिह के चार साहिबजादों के शहादत की याद में राजनांदगांव शहर में सफर - ए- शहादत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान रैली के माध्यम से वीर शाहबजादों को नमन किया गया. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने अपने निवास में लोगों से मुलाकात की. इस अवसर पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज कई कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिला.
''वीर बाल दिवस राष्ट्रीय स्तर के रूप में मनाया जा रहा है. धर्म की रक्षा के लिए वीर बालकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. आज उनकी शहादत को हम नमन कर रहे हैं. नई जवाबदारी के साथ लोगों के बीच जाने का मौका मिला है.'' रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष
इस दौरान रमन सिंह के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पदाधिकारी भी मौजूद थे. बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ने शिरकत की. इसके बाद शहर में आयोजित भागवत कथा में भी विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह शामिल हुए.