राजनांदगांव. भूपेश सरकार राजनांदगांव के साथ बदलापुर की राजनीति कर रही है. केवल 70 दिन में ही राज्य सरकार को जनता समझ चुकी है और वह पूरी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए जुट गई है. मोदी के प्रति जो भाव जनता में दिख रहा है और निश्चिततौर पर राजनांदगांव के साथ राज्य की 11 लोकसभा सीटों को जीत दिलाएगा. ये बातें शुक्रवार को शिवनाथ वाटिका में आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य में जो हालत पैदा हुए हैं, वह चिंतनीय है. राजनांदगांव नगर निगम से 20 करोड़ रुपए और जिला पंचायत से 40 करोड़ रुपए के विकास कार्य के लिए स्वीकृत राशि को सरकार ने वापस ले लिया. इससे निर्माण कार्य ठप हैं.
सरकार की ये कैसी नीति है
उन्होंने कहा कि सरकार की ये कैसी नीति है. वर्तमान सरकार निर्माण की कल्पना को करना छोड़ विकास को बाधित करने की दिशा में काम कर रही है. जो विकास कार्य रचनात्मक कार्य रमन सरकार ने किए हैं, वह दूरगामी परिणाम वाले हैं. जनता के हित को ध्यान में रखते हुए यह विकास कार्य किए गए हैं. इस पर कोई बदलापुर की राजनीति न करे सीधे रमन सिंह से मुकाबला करे.
बदलापुर की राजनीति का दिया उदाहरण
भाजपा उपाध्यक्ष ने बदलापुर की राजनीति का उदाहरण देते हुए कहा कि एजुकेशन के काम, बीजापुर से डॉक्टर और नर्स को हटाने, चिकित्सा सुविधाओं को ठप करने, पीडब्ल्यूडी एजुकेशन के स्वीकृत कामों को रोकना आदि बदलापुर की राजनीति को स्पष्टतौर से दिखाती है. वर्तमान सरकार केवल विकास की बातें कर रही है काम नहीं. 70 दिन में ही राज्य की जनता ने इस बात को महसूस कर लिया है.
ये रहे मौजूद
सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और जिला भाजपा के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर भी मौजूद रहे. इसके अलावा सांसद अभिषेक सिंह ने भी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए टिप्स दिए.