राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी और कांग्रेस ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनाव विभिन्न दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. रविवार को खैरागढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे सहित भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Khairagarh by election 2022: आज शाम थम जाएगा खैरागढ़ उपचुनाव का शोर
बघेल सरकार पर नेताम ने सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल का आरोप लगाया: रामविचार नेताम ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी पूरी तरीके से कांग्रेस के लिए काम करने में लगे हुए हैं. एसपी, कलेक्टर और डीएफओ सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने कहा कि पुलिस गाड़ी और एंबुलेंस में रखकर शराब बांटी जा रही है. साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार अस्थाई रहती है और आती जाती रहती है. हमारी सरकार आएगी तो अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे.
वहीं इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और जमकर निशाना साधा है. गौरतलब है कि खैरागढ़ में विधानसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को और मतगणना 16 अप्रैल को होनी है.