राजनांदगांवः इस सत्र का मानसून लगभग खत्म होने ही वाला है. लेकिन जिले में गुरुवार को मानसून एक बार फिर सक्रिय नजर आया. गुरुवार अचानक एक घंटे तक हुए तेज बारिश से शहर के निचली बस्तियों में बसे घरों में पानी घुस गया. इस कारण यहां निवास करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दो दिन पहले भी शहर में मूसलाधार बारिश हुई थी.
बारिश ने किया शहर को अस्त-व्यस्त
गणेश चतुर्थी पर्व के बाद से लगातार शहर सहित अंचल भर में तेज बारिश हो रही है. अंचल में हुए एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने लोगों को तरबतर कर दिया है. तेज बारिश से शहर में जगह-जगह पानी का जमाव होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं इस सीजन में इतनी तेज बारिश पहली बार हुई है. इस मूसलाधार बारिश से निचली बस्तियों के घरों के भीतर तक पानी घुस गया है और जिससे वार्डवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. इस के अलावा शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल तहसील और अन्य सरकारी कार्यलयों में घुटनों तक पानी भर गया है.
नगर निगम की पोल खुली
गुरुवार को हुए मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के सीवरेज प्लान की पोल खोल दी है. खराब सीवरेज के कारण शहर के भीतरी भागों में नालों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. इससे वार्डों में गंदे पानी का जमाव देखने को मिल रहा है. वहीं अब शहर में संक्रमित रोगों के फैलने की भी आशंका है.