राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस ने लूट और चोरी गए 75 मोबाइल को जब्त कर उनके सही मालिकों तक पहुंचाया है. पुलिस ने बीते दो महीनों के भीतर मिले शिकायतों में से 75 फोन बरामद किए थे. बरामद फोन को उनके सही मालिकों तक पहुंचाने के लिए जन संवाद केंद्र रिपोर्ट लिखाने वाले लोगों को बुलाया गया. माइक के जरिए एक एक कर लोगों का नाम पुकारा गया. पुकारे गए नाम और शिकायत के आधार पर उनका फोन पुलिस ने लौटाया. जिन लोगों को अपना खोया फोन मिला उन लोगों ने पुलिस को थैंक्यू कहा और उनके काम भी तारीफ की.
गुमशुदा फोन की रिकरवरी: बीते दो महीनों के भीतर जितने भी फोन गुम होने और चोरी जाने की शिकायत मिली थी सबकी पतासाजी की गई. पुलिस के मुताबिक जिन लोगों ने रिपोर्ट लिखाई उनके फोन की तलाश में दूसरे राज्यों तक पुलिस गई. पुलिस टीम ने सायबर सेल की मदद से चोरी गए फोन को बरामद कर लोगों को लौटाए. जिन लोगों को अपना खोया फोन मिला वो काफी खुश हुए.
पुलिस ने किया सावधान:राजनांदगांव एसपी ने कहा कि मोबाइल में कई तरह के दस्तावेज लोगों के जमा होते हैं. लोग अपने बैंक से लेकर अपनी तस्वीरें भी रखते हैं. चोरी होने या फिर गुम होने के दौरान फोन का भी गलत इस्तेमाल हो सकता है. फोन में रखे दस्ताावेजों से फर्जीवाड़ा भी किया जा सकता है. एसपी ने कहा कि जैसे ही आपका फोन गुम हो या फिर चोरी हो, तुरंत फोन को लॉक कराएं और सिम को ब्लॉक कराएं. अगर आपने फोन को लॉक या सिम बंद कराने में देरी की तो आप सायबर अटैक के शिकार हो सकते हैं.