राजनांदगांव: शहर में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर वार्डवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. मांग पूरी न होने पर वार्डवासियों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.
जानिए पूरा मामला: पेंड्री स्थित अटल आवास में जर्जर मकान, पानी की किल्लत, जर्जर सड़क सहित अन्य सुविधाओं के लिए वार्डवासी जद्दोजहद कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में क्षेत्र की महिला और पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां इन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं की गई तो आगामी विधानसभा चुनाव को वो बहिष्कार करेंगे.
ये है मांगें: अटल आवास में रहने वाली खैरुन निसा ने कहा कि "अटल आवास में सड़कें जर्जर हो चुकी है. मकान पूरी तरह से टूट चुका है. पानी की समस्या तो हमेशा बनी रहती है. ऐसे में हमारी मांग है कि हमारी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. वरना हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे. हम जिस मकान में रहते हैं. वहां छत टपकता है. हमारे घर का छत कभी भी गिर सकता है. हर दिन पानी की समस्या से हम परेशान होते हैं. हम चाहते हैं कि हमारी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए." बता दें कि चुनाव पास आते ही प्रदेश में विरोध और आंदोलन भी बढ़ गया है. इस बीच हर क्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं. इस बीच कई क्षेत्रों में लोगों ने मांगें पूरी न होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.