राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.चुनाव के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनी राजनांदगांव में डिप्लॉय कर दी गई हैं.सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा के संवेदनशील पोलिंग बूथों पर जवानों की तैनाती की जाएगी.सुरक्षा बलों के साथ जिला पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स एक साथ सुरक्षा व्यवस्था का काम संभालेंगे.इसी के तहत राजनांदगांव के नेशनल हाईवे नंबर 53 पर फिक्स चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई.
हाईवे में दो जगह बनाएं गए चेकिंग प्वाइंट : राजनांदगांव के नेशनल हाईवे 53 में फिक्स चेकिंग पॉइंट दो अलग-अलग जगह बनाए गए हैं.महाराष्ट्र से लगे पाटेकोहरा बैरियर और सोमनी के पास ठाकुरटोला टोल प्लाजा के पास चेकिंग बैरियर लगाए गए हैं.इन दोनों ही चेकिंग प्वाइंट्स पर पुलिस की टीम मुस्तैदी के साथ जांच कर रही है.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग : विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान वाहनों की जांच इसलिए भी कर रहे हैं कि ताकि किसी भी तरह का गैरकानूनी सामान जिले के अंदर ना आ पाए.ऐसी चीजें जो चुनाव में प्रतिबंधित हैं.उन्हें चेकिंग प्वाइंट पर ही फिल्टर करके रोक दिया जाएगा. वाहनों के कागजों के अलावा कैश को बिना किसी कागज के लाने ले जाने पर भी पुलिस सख्ती बरत रही है.
''अवैध राशि लेकर जिले में कोई प्रवेश न कर सके.इसलिए वाहनों को निरंतर चेक किया जा रहा है. साथ ही शहर के आउटर में भी पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. अवैध शराब, रुपए और अन्य चीज शहर में प्रवेश न करें. इसको लेकर व्यवस्था बनाई गई है.'' अमित पटेल,सीएसपी राजनांदगांव
राजनांदगांव में आक्रोशित ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ा |
लव मैरिज के डेढ़ साल बाद पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार |
राजनांदगांव में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा शख्स गिरफ्तार |
पुलिस की तैयारी पूरी : छत्तीसगढ़ में 2023 की अंतिम में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए कभी भी प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है.लिहाजा पुलिस ने आचार संहिता लगने से पहले ही चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है. जिले में कई जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है.