राजनांदगांव : भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए बसंतपुर डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल ऑडिटोरियम में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था.जिसका आज समापन हुआ. सेमिनार में वायुसेना के अधिकारियों ने अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को जानकारी दी. वायु सेना के सार्जेंट और कॉरपोरल विंग के अफसरों ने अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं को मार्गदर्शन दिया.युवाओं के मन में अग्निवीर को लेकर जो भी शंका थी उसे अफसरों ने दूर किया.
दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन : जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी शुभी जग्गी यंग के मुताबिक बच्चों में अग्निवीर भर्ती के संबंध में जानकारी देने के लिए वायु सेना के अधिकारी शिविर में पहुंचे थे. युवक-युवतियों की भर्ती अग्निवीर के तहत की जा रही है. अग्निवीर की भर्ती में महिलाओं को भी काफी लाभ होगा. अग्निवीर भर्ती में साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के युवक-युवतियां इसमें शामिल हो सकते हैं. जिसमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है.
अग्निवीर अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एबिलिटी टेस्ट और मेडिकल जांच भी होगी. परीक्षा पास करने के बाद चयनितों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. प्रशिक्षण अवधि में लगभग 30 हजार प्रति माह और 4 वर्ष की सेवा के बाद 11 लाख 71 हजार रुपये एक मुश्त दिया जाएगा.जिसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र राजनांदगांव ने मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया है. -शुभी जग्गी यंग, अधिकारी, जिला रोजगार कार्यालय
मार्गदर्शन शिविर में वायु सेना के अधिकारियों ने युवाओं के अंदर देश सेवा का जोश भरा. अग्निवीर भर्ती से जुड़ी हुई सभी जानकारियां बच्चों को उपलब्ध कराई.
वायु सेना के अधिकारियों ने 2 और 3 अगस्त को मोटिवेशनल मार्गदर्शन शिविर में जानकारी दी. जिसमें हमें अग्निवीर योजना के संबंध में जानकारी मिली. यह योजना काफी लाभदायक है. युवा आज के समय में पढ़ाई करने के बाद बेरोजगार घूमते हैं. उनके लिए यह योजना काफी अच्छी है. युवाओं को अग्निवीर भर्ती से काफी फायदा होगा और उनकी स्थिति भी सुधरेगी. -पार्थ साहू, छात्र
वायु सेना के अधिकारियों ने हमें बहुत ही अच्छी जानकारियां उपलब्ध कराई हैं. एडमिशन प्रोसेस के साथ ही अग्निवीर भर्ती के संबंध में भी बारीकियों से जानकारी उपलब्ध कराई गई. इसमें हम कैसे अप्लाई कर सकते हैं और आने वाले समय में इसके लाभ के संबंध में जानकारी दी गई. -वर्षा कोसरे, छात्रा
आपको बता दें युवाओं में जोश और देशभक्ति का जज्बा भरने के लिए वायु सेना ने इस शिविर का आयोजन किया था.वायु सेना के अफसरों के मोटिवेशन से कई युवा प्रभावित हुए.इस दौरान वायु सेना के अफसरों ने ये भी बताया कि वायु सेना के लिए 17 अगस्त तक अप्लीकेशन युवा भर सकते हैं. इस दौरान जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और वायु सेना के अफसर मौजूद थे.
क्या है अग्निवीर भर्ती योजना : अग्निवीर योजना सेना में युवाओं को सेवा देने का अवसर देता है. जिसमें युवा अग्निवीर नाम से चार साल के लिए सेना में रिक्रूट किए जाते हैं. इसके बाद छह महीने की ट्रेनिंग होती है. इसके बाद साढ़े तीन साल तक युवा को सेना में तैनाती दी जाती है. चार साल पूरे होने के बाद एक चौथाई सैनिकों को सेना में स्थायी कर दिया जाता है.
एयरफोर्स के लिए कैसे करें आवेदन : एयरफोर्स में भर्ती होने का सपना देख रहे पात्र उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म IAF की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 17 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 250 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. युवाओं को भर्ती में शामिल होने के लिए पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में हिस्सा लेना होगा. इस परीक्षा को पास करने पर ही अभ्यर्थी को अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा.