ETV Bharat / state

Ganesh Visharjan Jhanki : राजनांदगांव की गणेश झांकी में दिखेगी राम मंदिर की झलक, आस्था का लगेगा मेला !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 12:03 AM IST

Ganesh Visharjan Jhanki राजनांदगांव शहर अपनी झांकियों के लिए जाना जाता है. इस साल गणेश उत्सव समितियां 40 से अधिक झांकियां निकालेंगी.जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ राजनांदगांव में आएगी.झांकी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.Rajnandgaon News

Ganesh Visharjan Jhanki
राजनांदगांव की गणेश झांकी में दिखेगी राम मंदिर की झलक
राजनांदगांव की गणेश झांकी

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी यानी राजनांदगांव अपनी गणेश झाकियों के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर है. इसलिए यहां की हॉकी और झांकी को लेकर कई तरह के कहावतें भी बनीं हैं. इस बार भी राजनांदगांव में गणेश प्रतिमाओं की झांकी बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं.गणेश समितियां इस बार 40 झाकियां निकालेंगी.बताया जा रहा है कि एक झांकी को बनाने में 5 से 6 लाख रुपए तक का खर्च आता है.

झांकियों में क्या रहेगा खास ? : इस बार गणेश उत्सव समितियों ने कई तरह की झांकियां बनाई जा रही है. कथावाचक प्रदीप मिश्रा की झांकी भी नजर आएगी. जो अपना प्रसिद्ध वाक्य एक लोटा जल सारी समस्याओं का हल कहते नजर आएंगे. इसके साथ ही अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर, कांवड़ यात्रा, कॉविड-19 से लेकर शिवलोक को प्रदर्शित करती झांकियां भी दिखेंगी.

झांकियों के मद्देनजर सुरक्षा होगी सख्त : झांकियों के लिए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है. राजनांदगांव शहर में निकलने वाली झांकियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 500 से अधिक पुलिस जवान और अफसर तैनात रहेंगे. आपको बता दें कि राजनांदगांव में निकलने वाली झांकी को देखने के लिए सिर्फ प्रदेश ही नहीं मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य से भी जनता जुटती है.इसलिए पुलिस के लिए झांकी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की बड़ी चुनौती रहती है.

Ganesh Utsav 2023 : रायपुर में स्त्री रूप में विराजे गणपति,आप भी किजिए दर्शन
People Opinion On DJ Sound In Events: धार्मिक आयोजन में डीजे बजाना कितना सही, जानिए बिलासपुर की जनता की राय !
कोरबा में क्रिकेट की थीम पर सजा गणेश पंडाल,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कब निकाली जाएंगी झांकियां ? : राजनांदगांव शहर में 28 सितंबर की रात झांकी निकाली जाएगी. इसके लिए गणेश समितियां अपनी-अपनी झांकियों को अंतिम रूप दे रही है. झांकी बनाने का सामान रायपुर और नागपुर से मंगवाया जाता है. आपको बता दें कि झांकी निकालने की ये परंपरा पिछले 60 साल से यूं ही जारी है.कोविड काल को छोड़कर हर साल लगातार झाकियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग संस्कारधानी में जुटते हैं.विसर्जन झांकियां शहर के हृदय स्थल से होते हुए विसर्जन कुंड तक जाती हैं.शाम से झांकी निकालने का सिलसिला अगली सुबह तक जारी रहता है.

राजनांदगांव की गणेश झांकी

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी यानी राजनांदगांव अपनी गणेश झाकियों के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर है. इसलिए यहां की हॉकी और झांकी को लेकर कई तरह के कहावतें भी बनीं हैं. इस बार भी राजनांदगांव में गणेश प्रतिमाओं की झांकी बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं.गणेश समितियां इस बार 40 झाकियां निकालेंगी.बताया जा रहा है कि एक झांकी को बनाने में 5 से 6 लाख रुपए तक का खर्च आता है.

झांकियों में क्या रहेगा खास ? : इस बार गणेश उत्सव समितियों ने कई तरह की झांकियां बनाई जा रही है. कथावाचक प्रदीप मिश्रा की झांकी भी नजर आएगी. जो अपना प्रसिद्ध वाक्य एक लोटा जल सारी समस्याओं का हल कहते नजर आएंगे. इसके साथ ही अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर, कांवड़ यात्रा, कॉविड-19 से लेकर शिवलोक को प्रदर्शित करती झांकियां भी दिखेंगी.

झांकियों के मद्देनजर सुरक्षा होगी सख्त : झांकियों के लिए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है. राजनांदगांव शहर में निकलने वाली झांकियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 500 से अधिक पुलिस जवान और अफसर तैनात रहेंगे. आपको बता दें कि राजनांदगांव में निकलने वाली झांकी को देखने के लिए सिर्फ प्रदेश ही नहीं मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य से भी जनता जुटती है.इसलिए पुलिस के लिए झांकी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की बड़ी चुनौती रहती है.

Ganesh Utsav 2023 : रायपुर में स्त्री रूप में विराजे गणपति,आप भी किजिए दर्शन
People Opinion On DJ Sound In Events: धार्मिक आयोजन में डीजे बजाना कितना सही, जानिए बिलासपुर की जनता की राय !
कोरबा में क्रिकेट की थीम पर सजा गणेश पंडाल,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कब निकाली जाएंगी झांकियां ? : राजनांदगांव शहर में 28 सितंबर की रात झांकी निकाली जाएगी. इसके लिए गणेश समितियां अपनी-अपनी झांकियों को अंतिम रूप दे रही है. झांकी बनाने का सामान रायपुर और नागपुर से मंगवाया जाता है. आपको बता दें कि झांकी निकालने की ये परंपरा पिछले 60 साल से यूं ही जारी है.कोविड काल को छोड़कर हर साल लगातार झाकियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग संस्कारधानी में जुटते हैं.विसर्जन झांकियां शहर के हृदय स्थल से होते हुए विसर्जन कुंड तक जाती हैं.शाम से झांकी निकालने का सिलसिला अगली सुबह तक जारी रहता है.

Last Updated : Sep 28, 2023, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.