राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा खत्म हो चुकी है. इसके बाद अब कांग्रेस गांधी जयंती के दिन से 90 विधानसभा में भरोसा यात्रा निकाल रही है. ये यात्रा प्रदेश के हर एक विधानसभा से निकाली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस जनता के बीच अपना भरोसा कायम रखने का प्रयास करेगी. इस बीच पूर्व सीएम रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में सोमवार को कांग्रेस की भरोसा यात्रा निकाली गई. शहर के जय स्तंभ चौक से यात्रा का आगाज हुआ है.
90 सीटों पर कांग्रेस की भरोसा यात्रा: सोमवार को रमन सिंह के गढ़ में कांग्रेस ने भरोसा यात्रा के माध्यम से बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पीआर खुंटे ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि "हम भरोसा यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. 15 सालों तक छत्तीसगढ़ में रही भाजपा ने वादा खिलाफी की. हम छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में भरोसा यात्रा निकाल रहे हैं. सोमवार को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में यह भरोसा यात्रा निकाली गई है. हमारी सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने अपने सभी वादे पूरे किए. लगातार भूपेश बघेल सरकार जनता के हित में काम कर रही है."
बता दें कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इस बीच दोनों पार्टियां जनता को साधने में जुटी हुई है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के बाद सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस ने भरोसा यात्रा निकाली है. इसके साथ ही कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाकर वोट की अपील करेगी.