राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है. राजनांदगांव जिले से तीन विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. कक्षा 10वीं में डोंगरगांव के रोशन सिन्हा को 8 वां स्थान मिला है. वहीं कक्षा 12 वीं में गायत्री स्कूल की आंचल कसार को सातवां और ख्याति साहू को नौवां स्थान मिला. टॉप टेन सूची में नाम आते ही तीनों विद्यार्थी खुशी से झूम उठे.
मेहनत से पाया मुकाम : गायत्री स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा ख्याति साहू ने टॉप किया है. ख्याति ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता सहित अपने गुरुजन को दिया है. वकील बनने का सपना देख रही ख्याति साहू का कहना है कि ''मेहनत से जरुर सफलता मिलती है. भावी पीढ़ी को मेहनत करनी चाहिए. ख्याति साहू ने बताया कि सभी कठिनाइयों को पछाड़कर उन्होंने सफलता हासिल की है. जिसके लिए वह काफी देर तक पढ़ाई करती थी.''
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट घोषित, यहां देखें नतीजे
वकील बनना चाहती हैं ख्याति : ख्याति भविष्य में लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं और वकील बनना चाहती हैं. सफलता हासिल करने पर ख्याति ने अपने परिजनों और गुरुओं को आशीर्वाद बनाए रखने की इच्छा जाहिर की. ख्याति साहू के टॉप टेन में जगह मिलने से घर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. ख्याति को अब परिजनों के साथ-साथ जिले के कई परिवारों से बधाईयां मिल रही है. ख्याति साहू ने 12वीं में पूरे प्रदेश मे 9वां स्थान हासिल कर राजनांदगाव जिले का नाम रोशन किया है.ख्याति ने अपने परिवार और गुरुजनों को इस सफलता का श्रेय दिया है.