राजनांदगांव: राजनांदगांव में नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इसमें दिव्यांग खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठकर अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं. महिलाओं की 6 टीम और पुरुषों की 11 टीमें यहां पहुंची है. इस टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों से हैं. 29 नवंबर को इस चैंपियनशिप का अंतिम दिन है. इसमें सेलेक्टेड प्लेयर इंटरनेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप खेलने थाईलैंड जाएंगे.
महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी शामिल: दरअसल राजनांदगांव में देश के अलग-अलग राज्यों से आए दिव्यांग खिलाड़ी नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी शामिल हैं. महिलाओं की 6 टीम और पुरुषों की 11 टीम यहां पहुंची है, जिसमें 120 महिलाएं और 150 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें कोच, टीम मैनेजर और अन्य सदस्य भी शामिल हैं. व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा, उसका चयन थाईलैंड में होने वाले इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा. इसलिए हर राज्य के खिलाड़ी अपना बेस्ट दे रहे हैं, ताकि उनका चयन इंटरनेशनल टीम के लिए हो सके.
खिलाड़ियों में दिखा उत्साह: राजनांदगाव के दिग्विजय स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसे देखने के लिए भी लोगों में उत्साह दिख रहा है.दिव्यांग खिलाड़ी नेशनल व्हीलचेयर प्रतियोगिता के माध्यम से अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं. प्रतियोगिता में पहुंची ओडिशा की महिला प्लेयर ने कहा कि, वो अपना बेहतर दे रही हैं. जीत की पूरी कोशिश कर रही है.
अलग-अलग राज्यों से पहुंचे प्लेयर्स: व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष वरुण एहलावत ने कहा कि, यहां अलग-अलग राज्यों के प्लेयर्स पहुंचे हुए हैं. सभी अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रहे हैं. जिनका चयन होगा, वो फाइनल के लिए सेलेक्ट होंगे.
बता दें कि नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में किया जा रहा है. इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे दिव्यांग खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं. सभी अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रहे हैं. क्योंकि इनका चयन इंटरनेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए होना है, जो थाईलैंड में आयोजित होगा.