राजनांदगांव:राजनांदगांव की मेधावी छात्रा सोनालिका रूचंदानी ने यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा 2022 में चयन के बाद भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में सेलेक्शन हुआ है. इसके बाद सोनालिका के परिवार के साथ ही पूरे जिले में खुशी का माहौल है. राजनांदगांव की बेटी ने जिला सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. सोनालिका ने पांचवे अटेम्प्ट में ये कमाल कर दिखाया है. सोनालिका की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
-
राजनांदगाँव की मेधावी छात्रा सोनालिका रूचंदानी का यूपीएससी 2022 परीक्षा में चयन के पश्चात भारतीय रेलवे प्रबंधन में चयनित होना हमारे पूरे राजनांदगांव के लिये गर्व की बात है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं बेटी सोनालिका को इस सफलता पर बधाई के साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त करता हूँ और आशा… pic.twitter.com/HkLqSNohM4
">राजनांदगाँव की मेधावी छात्रा सोनालिका रूचंदानी का यूपीएससी 2022 परीक्षा में चयन के पश्चात भारतीय रेलवे प्रबंधन में चयनित होना हमारे पूरे राजनांदगांव के लिये गर्व की बात है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 13, 2023
मैं बेटी सोनालिका को इस सफलता पर बधाई के साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त करता हूँ और आशा… pic.twitter.com/HkLqSNohM4राजनांदगाँव की मेधावी छात्रा सोनालिका रूचंदानी का यूपीएससी 2022 परीक्षा में चयन के पश्चात भारतीय रेलवे प्रबंधन में चयनित होना हमारे पूरे राजनांदगांव के लिये गर्व की बात है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 13, 2023
मैं बेटी सोनालिका को इस सफलता पर बधाई के साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त करता हूँ और आशा… pic.twitter.com/HkLqSNohM4
दिल्ली में रहकर की तैयारी: राजनांदगांव शहर के लालबाग में रहने वाली सोनालिका यूपीएससी फाइट का सिविल सर्विसेज में जाना चाहती थी. उन्होंने अपने सपने को पूरा कर दिखाया है. देश के सबसे बड़े एग्जाम कहे जाने वाले यूपीएससी के इस एग्जाम में उनका चयन हुआ है. कॉलेज की दिनों से उन्होंने हल्की-फुल्की तैयारी शुरू कर दी थी. ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. जिसके बाद उनकी मेहनत सफल हुई.
कॉलेज के वक्त से ही सोचा था यूपीएससी फाइट करना है. फिर दिल्ली में रहकर पढ़ाई की. पांचवें अटेम्प में क्लियर किया. उच्च पदों पर पदस्थ महिलाओं को देख मेरे मन में भी हुआ कि मैं यूपीएससी का एग्जाम दूं. आज इस मुकाम पर आकर अच्छा लग रहा है.-सोनालिका रूचंदानी, यूपीएसपी में चयनित छात्रा
पूरा शहर गौरवान्वित: सोनालिका की मानें तो महिला अधिकारियों से उसे प्रेरणा मिली है. परिवार का पूरा सपोर्ट मिला है. यही कारण है कि वो आज इस मुकाम पर पहुंची है. सोनालिका के इस सफलता से उसके पिता भी काफी खुश हैं. सोनालिका के पिता ने उसकी पढ़ाई में भरपूर सहयोग किया.बता दें कि राजनांदगांव शहर में रहने वाली सोनालिका के यूपीएससी में चयन होने के बाद पूरा शहर गौरवान्वित महसूस कर रहा है.