राजनांदगांव: बीते दिनों घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि को लेकर आज जिला महिला कांग्रेस ने शहर के मानव मंदिर चौक पर प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता चौक पर जमा होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सड़क पर चूल्हे पर खाना बना सिलेंडर के बढ़े हुए दामों का विरोध किया.
महिलाओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में सरकार नहीं बनने के कारण केंद्र सरकार गैस का दाम बढ़ा रही है. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर मंहगाई बढ़ाने का भी आरोप लगाया. महिला कांग्रेस ने मोदी सरकार से बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की.
पढ़ें-रायपुर: कांग्रेस ने फूंका पेट्रोलियम मंत्री का पुतला, LPG की बढ़ी कीमत का विरोध
महिला कांग्रेस की सचिव सुनीता फडणवीस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद केंद्र सरकार रसोई गैस का बढ़ा जनता से अपना भड़ास निकाल रही है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.