राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान है.बिजली विभाग बिना किसी सूचना के कटौती कर रहा है. जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अघोषित बिजली कटौती के विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया.
गद्दा तकिया लेकर पहुंचे बिजली दफ्तर : लगातार हो रही बिजली कटौती से शहर की जनता परेशान है.अघोषित बिजली कटौती को लेकर जेसीसीजे प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में डोंगरगढ़ विद्युत विभाग के दफ्तर का घेराव किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी अपने साथ गद्दे और तकिए लेकर आए थे. उनका कहना था कि घर में बिजली नहीं होती है. इसलिए जब तक संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को लेकर कोई ठोस पहल नहीं करते तब तक वे दफ्तर के सामने ही आराम करेंगे.
बिजली दफ्तर में आराम करने के लिए कार्यकर्ता अड़े : अघोषित बिजली कटौती से लगातार परेशान जनता ने जेसीसीजे के बैनर तले बड़ी संख्या में विद्युत कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान सभी अपने हाथ में तकिया और गद्दा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन के बाद बिजली विभाग के ईई ने 30 मई तक बिजली व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया.जिसके बाद जनता कांग्रेस का प्रदर्शन खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें- अवैध मुरुम खदान को लेकर कांग्रेस ने जताया विरोध
जनता कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर का किया घेराव
सरकारी दुकानों पर अवैध कब्जा करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई
बिजली कटौती से हो रही परेशानी : जेसीसीजे के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में आम लोगों ने भी हिस्सा लिया था. आम जनता ने किसी भी समय बिजली कटौती से भीषण गर्मी में हो रही परेशानी के बारे में विद्युत विभाग को बताया है. जिसके बाद बिजली विभाग ने लिखित आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया.लेकिन यदि 30 मई के बाद भी बिजली कटौती जारी रही.तो एक बार फिर जनता बिजली दफ्तर का घेराव करेगी.