राजनांदगांव : बस्तर में बीते कुछ महीनों में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने प्रदेश भर में चक्का जाम किया. पार्रींनाला के पास बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और भाजपा नेताओं के साथ नेशनल हाईवे 53 में प्रदर्शन कर चक्का जाम किया. इस दौरान नेशनल हाईवे 53 में दोनों और लगभग डेढ़ घंटे से अधिक तक जाम रहा. सड़क में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. जिससे लोग परेशान हो गए.
पूर्व सांसद ने संभाला मोर्चा : राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि ''आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चक्का जाम कर आंदोलन किया जा रहा है. चुनाव के कुछ महीने पहले पिछले 1 महीने में चार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बस्तर के क्षेत्र में निर्मम हत्या हुई. इन हत्याओं को रोकने में और नक्सलवाद के ऊपर नकेल कसने को लेकर भूपेश बघेल सरकार की विफलता छत्तीसगढ़ की जनता के सामने आ चुकी है. इससे ना तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम होगा और ना ही भारतीय जनता पार्टी जनता की मांगों को लेकर संघर्ष करने में पीछे हटेगी. प्रदेश सरकार की सच्चाई को जनता के सामने लाने और पुलिस प्रशासन की नाकामी को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज यह चक्का जाम कर रही है.''
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को घेरा
जाम से लोग हुए परेशान : पार्रींनाला के पास नेशनल हाईवे में चक्का जाम से लगभग 1 घंटे से अधिक चक्का जाम लगा रहा जिससे नेशनल हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई . आने जाने वाले लोग परेशान होते नजर आएं. वहीं राजनांदगांव से आमगांव की ओर जा रही महिला ने बताया कि '' मैं आमगांव से हूं. राजनांदगांव इलाज कराने के लिए आई थी. वापस जाते समय हम लोग बस से सफर कर रहे हैं. लगभग 1 घंटे से चक्का जाम लगा हुआ है. जिसके कारण हमें परेशानी हो रही है.''