राजनांदगांव: राजनांदगांव जिला जेल में बंद कैदी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कैदी कई दिनों से बीमार चल रहा था. गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद कैदी को अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले में जेल प्रशासन जांच कर रही है.
अचानक बिगड़ी तबियत और हो गई मौत: दरअसल, राजनांदगांव जिला जेल में विचाराधीन कैदी की गुरुवार को मौत हो गई. मृतक का नाम जनक सिन्हा है. उसकी उम्र 71 साल बताई जा रही है. जेल प्रशासन की मानें तो पिछले कई दिनों से जनक बीमार चल रहा था. वो हत्या के आरोप में जेल में बंद था. वो राजनांदगांव के गैंदाटोला थाना क्षेत्र का रहने वाला था. अचानक तबियत बिगड़ने के बाद गुरुवार को उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जनक सिन्हा विचाराधीन कैदी था. लगभग 3 महीने से तबीयत खराब चल रही थी. चलने-फिरने में भी असमर्थ था. अचानक गुरुवार को फिर पल्स डाउन होने की वजह से हमारे मेडिकल ऑफिसर की ओर से तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया. हालांकि अस्पताल पहुंचने तक, उसने दम तोड़ दिया. पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर पंचनामा कर परिजनों को सौंपा जाएगा. -अक्षय सिंह राजपूत, अधीक्षक, राजनांदगांव जिला जेल
बता दें कि जनक अपनी बहू की हत्या के मामले में जेल में बंद था. इस कारण मुलाकात करने कोई नहीं आता था. वो मानसिक रूप से भी बीमार था. चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गया था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.