राजनांदगांव : प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत ठेले खोमचे में व्यवसाय करने वाले लोगों को बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये की शुरुआती लोन देने की योजना चलाई जा रही है. इस योजना का क्रियान्वयन नगर निगम से किया जाना है, लेकिन नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता होने के चलते योजना के प्रचार प्रसार में काफी कमी देखी जा रही है. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुद ही योजना के प्रचार-प्रसार की कमान संभाल ली है.
पढ़ें : संघ प्रमुख से कांग्रेस के तीन सवाल, क्या कौशल्या मंदिर जाएंगे मोहन भागवत ?
ज्यादा से ज्यादा हो फायदा
वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र सिंह का कहना है कि स्ट्रीट वेंडर योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बेहतरीन योजना है. सीधे तौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से जो सबका सबसे ज्यादा प्रभावित है उसे मदद की जा रही है. योजना के तहत उन्हें सबसे पहले 10,000 रुपये की राशि बतौर लोन दी जाएगी. इसके लौट आने के बाद 25,000 रुपये की राशि पुनः लोन के तौर पर हितग्राही ले सकता है. ऐसा करके गरीब तबके के लोगों को योजना के माध्यम से मदद की जा रही है.