राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह राजनांदगांव प्रवास के दौरान सामाजिक आयोजन में शामिल हुए, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उस पर तंज कसा है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का कहना है कि सिर्फ एक साल में ही जनता के मन में कांग्रेस के प्रति आक्रोश पैदा हो गया है.रमन सिंह का कहना है कि 'छत्तीसगढ़ में सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र के जरिए जो वादे किए वह खोखले साबित हो रहे हैं'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के 12 महीने किसानों पर ही भारी पड़े हैं. किसानों से कहा गया था कि 2500 में धान खरीदेंगे और 2000 बोनस देंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात की गई थी यह घोषणा भी पूरी नहीं हो पाई. ऐसे तमाम खोखले वादे हैं जो कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कही थी, लेकिन वह आज तक पूरा नहीं कर पाई'.
शराबबंदी का वादा भी हवा हवाई
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं से घोषणा पत्र के माध्यम से राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी किए जाने का वादा किया था. इस बात को कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले बढ़-चढ़कर प्रसारित किया, लेकिन आज तक राज्य में शराबबंदी नहीं की गई. वहीं रमन सिंह का कहना है कि कांग्रेस के 1 साल में ही जनता के मन में पार्टी के प्रति आक्रोश पैदा हो गया है'.