राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू राजनांदगांव पहुंचे. वह जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा की. शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी उन्होंने शिरकत की.
उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से चर्चा की. कहा कि आज राजनांदगांव जिला में जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में शामिल हुए. पिछड़ा वर्ग के हित के लिए विभिन्न विभागों में जो योजनाएं (Schemes) हैं, उसके क्रियान्वयन (implementation) के बारे में चर्चा की गई. इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए. साथ ही प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा की गई.
धान खरीदी पर मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार की पाकिस्तान से की तुलना
सरकार कर रही पिछड़ों के लिए काम
प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग के लिए लगातार कार्य कर रही है. शासन-प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. प्रदेश सरकार निरंतर पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है. विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों से इस संबंध में चर्चा की गई. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. जिन विभागों में कार्य नहीं हो रहा है, उन्हें हिदायत भी दी गई है.