ETV Bharat / state

राजनांदगांव में भी टोटल लॉकडाउन लगाने की तैयारी, गुरुवार को होगा फैसला - Preparations for total lockdown

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर राज्य शासन ने फैसला लिया है. वहीं राजनांदगांव जिले में भी टोटल लॉकडाउन (total lockdown) किए जाने की तकरीबन तैयारी पूरी हो चुकी है. कलेक्टर पीके वर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को होने वाली बैठक में कितने दिनों का टोटल लॉकडाउन किया जाना है, इस संबंध में चर्चा की जाएगी.

preparations-for-total-lockdown-in-rajnandgaon-can-also-be-decided-in-the-collector-meeting-on-thursday
राजनांदगांव में भी टोटल लॉकडाउन लगाने की तैयारी
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:55 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर राज्य शासन ने फैसला लिया है. वहीं राजनांदगांव जिले में भी टोटल लॉकडाउन (total lockdown) किए जाने की तकरीबन तैयारी पूरी हो चुकी है. कलेक्टर पीके वर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को होने वाली बैठक में कितने दिनों का टोटल लॉकडाउन किया जाना है, इस संबंध में चर्चा की जाएगी.

कोरोना संक्रमण में राजनांदगांव प्रदेश में तीसरे स्थान पर

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में राजनांदगांव जिला तीसरे नंबर पर है. इसके पूर्व भी राज्य शासन ने रायपुर में टोटल लॉक डाउन कर दिया है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ता देख राजनांदगांव कलेक्टर टीके वर्मा ने भी जिले में टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहां है कि जिले में कोरोनावायरस से संक्रमण को देखते हुए टोटल लॉकडाउन किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक जल्द से जल्द जिले में लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता है. ऐसी स्थिति में उन्होंने आपातकालीन बैठक बुलाई है. गुरुवार को बैठक के बाद टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर फैसला किया जाएगा. इसके साथ ही कितने दिनों का टोटल लॉकडाउन किया जाना है इस बात को लेकर व्यापारियों सामाजिक संगठनों और पत्रकारों से चर्चा कर एक निश्चित अवधि तक लॉकडाउन किए जाने पर सहमति बनाई जाएगी.

ऐसे हैं शहर के हालात

जिले में अब तक 26 हजार 153 केस आ चुके हैं. इनमें 21 हजार 489 मरीजों इलाज के बाद घर लौट चुके हैं. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 4426 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 238 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 270 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 538 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.

रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?

हर ब्लॉक से मिल रहे मरीज

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 808 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.ग्रामीण इलाके में मास्क नहीं लगा रहे लोग

जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं लोग

कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा नि:शुल्क है. वहीं 9 अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन शुल्क लेकर लगाई जा रही है. उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा. घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.

राजनांदगांव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर राज्य शासन ने फैसला लिया है. वहीं राजनांदगांव जिले में भी टोटल लॉकडाउन (total lockdown) किए जाने की तकरीबन तैयारी पूरी हो चुकी है. कलेक्टर पीके वर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को होने वाली बैठक में कितने दिनों का टोटल लॉकडाउन किया जाना है, इस संबंध में चर्चा की जाएगी.

कोरोना संक्रमण में राजनांदगांव प्रदेश में तीसरे स्थान पर

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में राजनांदगांव जिला तीसरे नंबर पर है. इसके पूर्व भी राज्य शासन ने रायपुर में टोटल लॉक डाउन कर दिया है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ता देख राजनांदगांव कलेक्टर टीके वर्मा ने भी जिले में टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहां है कि जिले में कोरोनावायरस से संक्रमण को देखते हुए टोटल लॉकडाउन किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक जल्द से जल्द जिले में लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता है. ऐसी स्थिति में उन्होंने आपातकालीन बैठक बुलाई है. गुरुवार को बैठक के बाद टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर फैसला किया जाएगा. इसके साथ ही कितने दिनों का टोटल लॉकडाउन किया जाना है इस बात को लेकर व्यापारियों सामाजिक संगठनों और पत्रकारों से चर्चा कर एक निश्चित अवधि तक लॉकडाउन किए जाने पर सहमति बनाई जाएगी.

ऐसे हैं शहर के हालात

जिले में अब तक 26 हजार 153 केस आ चुके हैं. इनमें 21 हजार 489 मरीजों इलाज के बाद घर लौट चुके हैं. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 4426 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 238 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 270 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 538 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.

रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?

हर ब्लॉक से मिल रहे मरीज

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 808 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.ग्रामीण इलाके में मास्क नहीं लगा रहे लोग

जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं लोग

कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा नि:शुल्क है. वहीं 9 अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन शुल्क लेकर लगाई जा रही है. उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा. घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.