राजनांदगांव: ब्लॉक मुख्यालय के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास की व्यवस्थाएं ठीक से नहीं चल रही है. लगातार विवादों में रहने वाले पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास की अधीक्षिका पर प्रताड़ना के आरोप लग रहे हैं. छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं ने शनिवार को एसपी पल्लव शर्मा से इस मामले में शिकायत की और तत्काल कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन भी किया है. इस दौरान छात्राएं सांसद संतोष पांडे से भी मिली. सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही समस्या का निराकरण करेंगे. Tribal hostel superintendent accused of harassment
अधीक्षिका के निलंबन की मांग: पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं का कहना है कि छात्रावास की अधीक्षिका उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही है. लंबे समय से छात्राएं उनकी प्रताड़ना का शिकार हो रही है. इस कारण अब वे छात्रावास में रहना नहीं चाह रही हैं. छात्राओं का कहना है कि "वह लगातार प्रताड़ना से तंग आ चुकी है. जब तक अधीक्षिका सुशीला सेंगर का तबादला दूसरी जगह नहीं हो जाता तब तक वह छात्रावास नहीं जाना चाहती."
रायपुर में नकली बाबा बनकर ठगी का शिकार ढूंढ रहे दो युवक गिरफ्तार
सांसद के आश्वासन के बाद ही छात्राएं लौटी: अपनी मांग को लेकर छात्राएं 2 घंटे तक एसपी दफ्तर के सामने प्रदर्शन करती रही. एसपी से की गई शिकायत में छात्राओं ने साफ तौर पर बताया है कि अधीक्षिका सुशीला सेंगर छात्राओं को काफी प्रताड़ित करती है. मारपीट करने के साथ ही छात्राओं पर जातिगत टिप्पणी करती है. छात्राओं की शिकायत के बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी ने कहा कि "छात्राओं की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी जांच में जो बिंदु आएंगे इनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. छात्राओं को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है. जिला प्रशासन को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है. "