ETV Bharat / state

Political Battle On Rajnandgaon Seat: भूपेश बघेल रमन सिंह के बजाय राम नाम की माला जपें, उनके हाथ से खिसक रहा पाटन सीट: रमन सिंह - राजनांदगांव सीट

Political Battle On Rajnandgaon Seat छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान के बीच बयानों के बाण अपना काम कर रहे हैं. दिग्गज नेता लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल रमन सिंह पर अटैक करते हैं तो रमन सिंह भी सीएम बघेल पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं. इस बार रमन सिंह ने सीएम बघेल को एक खास नसीहत दी है. Raman Singh targets CM Baghel

Political Battle On Rajnandgaon Seat
राजनांदगांव का रण
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 14, 2023, 11:29 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 1:01 AM IST

राजनांदगांव में रमन सिंह का प्रचार अभियान

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ चुनाव में दिग्गजों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी की तरफ से रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं. वह लगातार राजनांदगांव का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही मौजूदा कांग्रेस सरकार पर प्रहार करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं. शनिवार की शाम रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे और सीएम बघेल पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए.

सीएम बघेल जपें राम नाम की माला: पूर्व सीएम रमन सिंह ने मौजूदा सीएम रमन सिंह को राम नाम की माला जपने की सलाह दी है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भूपेश बघेल के उस बयान का जवाब दिया. जिसमें भूपेश बघेल ने दावा किया था कि राजनांदगांव की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होने जा रहा है. इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा था कि इस बार विधानसभा चुनाव रमन सिंह नहीं लड़ रहे हैं. अमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इस पर रमन सिंह ने कहा कि" भूपेश बघेल रमन सिंह की चिंता छोड़ दें. भूपेश बघेल रमन सिंह के नाम का माला जपते रहते हैं. इतना ही राम नाम का माला जपते तो भूपेश का उद्धार हो जाता"

पाटन सीट की चिंता करें भूपेश बघेल: रमन सिंह का सीएम भूपेश बघेल पर अटैक जारी रहा. उन्होंने कहा कि "राजनांदगांव सीट की चिंता भूपेश बघेल न करें. यहां की जनता रमन सिंह की चिंता करने के लिए है. भूपेश के हाथ से पाटन विधानसभा खिसक रहा है. वह अपनी चिंता करें तो यह बेहतर होगा. बघेल को रमन सिंह सपने में भी दिखता है. उनके मन में क्या भय और क्या फोबिया है. पाटन तो देखें पाटन में कांग्रेस पीछे हो रही है"

Bhupesh Baghel Attacks BJP: अमित जोगी को दी गई जेड प्लस सुरक्षा की क्रोनोलॉजी को समझने की है जरूरत, जोगी और रमन की दोस्ती तो आप सभी जानते हैं: भूपेश बघेल
Bhupesh Baghel Attack On BJP: बीजेपी के पास नहीं है नया चेहरा, इसलिए पुराने चेहरों को दिया टिकट: सीएम बघेल
Raman Singh Attacks Bhupesh Government : आचार संहिता लगते ही रमन का कांग्रेस पर हमला, भूपेश सरकार को बताया भ्रष्ट और निकम्मी

सात नवंबर को राजनांदगांव में होगी वोटिंग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत 7 नवंबर को राजनांदगांव में वोटिंग होगी. यहां पहले चरण के तहत मतदान होगा. नामांकन की अधिसूचना जारी हो गई है. उसके बाद से लगातार राजनांदगांव सीट को लेकर सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह के बीच जुबानी जंग तेज है.

राजनांदगांव में रमन सिंह का प्रचार अभियान

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ चुनाव में दिग्गजों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी की तरफ से रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं. वह लगातार राजनांदगांव का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही मौजूदा कांग्रेस सरकार पर प्रहार करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं. शनिवार की शाम रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे और सीएम बघेल पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए.

सीएम बघेल जपें राम नाम की माला: पूर्व सीएम रमन सिंह ने मौजूदा सीएम रमन सिंह को राम नाम की माला जपने की सलाह दी है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भूपेश बघेल के उस बयान का जवाब दिया. जिसमें भूपेश बघेल ने दावा किया था कि राजनांदगांव की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होने जा रहा है. इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा था कि इस बार विधानसभा चुनाव रमन सिंह नहीं लड़ रहे हैं. अमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इस पर रमन सिंह ने कहा कि" भूपेश बघेल रमन सिंह की चिंता छोड़ दें. भूपेश बघेल रमन सिंह के नाम का माला जपते रहते हैं. इतना ही राम नाम का माला जपते तो भूपेश का उद्धार हो जाता"

पाटन सीट की चिंता करें भूपेश बघेल: रमन सिंह का सीएम भूपेश बघेल पर अटैक जारी रहा. उन्होंने कहा कि "राजनांदगांव सीट की चिंता भूपेश बघेल न करें. यहां की जनता रमन सिंह की चिंता करने के लिए है. भूपेश के हाथ से पाटन विधानसभा खिसक रहा है. वह अपनी चिंता करें तो यह बेहतर होगा. बघेल को रमन सिंह सपने में भी दिखता है. उनके मन में क्या भय और क्या फोबिया है. पाटन तो देखें पाटन में कांग्रेस पीछे हो रही है"

Bhupesh Baghel Attacks BJP: अमित जोगी को दी गई जेड प्लस सुरक्षा की क्रोनोलॉजी को समझने की है जरूरत, जोगी और रमन की दोस्ती तो आप सभी जानते हैं: भूपेश बघेल
Bhupesh Baghel Attack On BJP: बीजेपी के पास नहीं है नया चेहरा, इसलिए पुराने चेहरों को दिया टिकट: सीएम बघेल
Raman Singh Attacks Bhupesh Government : आचार संहिता लगते ही रमन का कांग्रेस पर हमला, भूपेश सरकार को बताया भ्रष्ट और निकम्मी

सात नवंबर को राजनांदगांव में होगी वोटिंग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत 7 नवंबर को राजनांदगांव में वोटिंग होगी. यहां पहले चरण के तहत मतदान होगा. नामांकन की अधिसूचना जारी हो गई है. उसके बाद से लगातार राजनांदगांव सीट को लेकर सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह के बीच जुबानी जंग तेज है.

Last Updated : Oct 15, 2023, 1:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.