राजनांदगांवः जिला पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव ने शनिवार को 2019-20 में पुलिस के काम को लेकर विभागीय बैठक ली. जिसमें जिले में हुए अपराधों और उनकी जांच को लेकर चर्चा हुई. पिछले 2 सालों के मुकाबले साल 2019 पुलिस पर भी भारी रहा.
साल 2019 में पुलिस को बलात्कार और अपहरण जैसे घटनाओं से जूझना पड़ा. वहीं धोखाधड़ी और बलवा जैसे अपराधों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. पुलिस के एक साल के रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक साल 2019 में कुल 3890 अपराध दर्ज हुए है. जो पिछले 2 साल के मुकाबले बहुत ज्यादा है.
अपराधिक मामलों के आंकड़े बढ़े
साल 2019 में जिला पुलिस पर अपराधी हावी रहे हैं. बलात्कार छेड़छाड़ अपहरण और धोखाधड़ी जैसे मामलों में पुलिस उलझी रही. कई संगीन प्रकरणों में अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस साल पुलिस के रिपोर्ट कार्ड पर के मुताबिक बलात्कार के 91, छेड़छाड़ 119 और अपहरण जैसे मामलों की संख्या 183 पहुंच गई है. वहीं साल साल 2017 में 3449 और साल 2018 में कुल 3499 अपराध दर्ज किए गए थे. लेकिन साल 2019 आते-आते यह आंकड़ा 3890 पहुंच गया.
सभी मामले में हो रही है कार्रवाई
एसपी बीएस ध्रुव का कहना है कि 'चुनावी साल के हिसाब से क्राइम में कमी आई है. लेकिन आंकड़े 2 साल के मुकाबले ज्यादा है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की वजह से कुछ अपराध बढ़े हैं, लेकिन सभी मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.