ETV Bharat / state

राजनांदगांवः 2019-20 में बढ़ी रेप और अपहरण की वारदात - राजनांदगांव अपाधिक ग्राफ

राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव ने साल भर के अपराध और उनकी जांच को लेकर विभाग के साथ बैठक की. मीटिंग में उन्होंने बताया कि साल 2019 में बलात्कार, छेड़छाड़ और अपहरण जैसे मामले पिछले 2 साल के मुकाबले बढ़े हैं.

2019 crime report card
2019 अपराध रिपोर्ट कार्ड
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:39 AM IST

राजनांदगांवः जिला पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव ने शनिवार को 2019-20 में पुलिस के काम को लेकर विभागीय बैठक ली. जिसमें जिले में हुए अपराधों और उनकी जांच को लेकर चर्चा हुई. पिछले 2 सालों के मुकाबले साल 2019 पुलिस पर भी भारी रहा.

साल 2019 में पुलिस को बलात्कार और अपहरण जैसे घटनाओं से जूझना पड़ा. वहीं धोखाधड़ी और बलवा जैसे अपराधों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. पुलिस के एक साल के रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक साल 2019 में कुल 3890 अपराध दर्ज हुए है. जो पिछले 2 साल के मुकाबले बहुत ज्यादा है.

2019 अपराध रिपोर्ट कार्ड

अपराधिक मामलों के आंकड़े बढ़े
साल 2019 में जिला पुलिस पर अपराधी हावी रहे हैं. बलात्कार छेड़छाड़ अपहरण और धोखाधड़ी जैसे मामलों में पुलिस उलझी रही. कई संगीन प्रकरणों में अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस साल पुलिस के रिपोर्ट कार्ड पर के मुताबिक बलात्कार के 91, छेड़छाड़ 119 और अपहरण जैसे मामलों की संख्या 183 पहुंच गई है. वहीं साल साल 2017 में 3449 और साल 2018 में कुल 3499 अपराध दर्ज किए गए थे. लेकिन साल 2019 आते-आते यह आंकड़ा 3890 पहुंच गया.

सभी मामले में हो रही है कार्रवाई
एसपी बीएस ध्रुव का कहना है कि 'चुनावी साल के हिसाब से क्राइम में कमी आई है. लेकिन आंकड़े 2 साल के मुकाबले ज्यादा है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की वजह से कुछ अपराध बढ़े हैं, लेकिन सभी मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

राजनांदगांवः जिला पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव ने शनिवार को 2019-20 में पुलिस के काम को लेकर विभागीय बैठक ली. जिसमें जिले में हुए अपराधों और उनकी जांच को लेकर चर्चा हुई. पिछले 2 सालों के मुकाबले साल 2019 पुलिस पर भी भारी रहा.

साल 2019 में पुलिस को बलात्कार और अपहरण जैसे घटनाओं से जूझना पड़ा. वहीं धोखाधड़ी और बलवा जैसे अपराधों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. पुलिस के एक साल के रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक साल 2019 में कुल 3890 अपराध दर्ज हुए है. जो पिछले 2 साल के मुकाबले बहुत ज्यादा है.

2019 अपराध रिपोर्ट कार्ड

अपराधिक मामलों के आंकड़े बढ़े
साल 2019 में जिला पुलिस पर अपराधी हावी रहे हैं. बलात्कार छेड़छाड़ अपहरण और धोखाधड़ी जैसे मामलों में पुलिस उलझी रही. कई संगीन प्रकरणों में अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस साल पुलिस के रिपोर्ट कार्ड पर के मुताबिक बलात्कार के 91, छेड़छाड़ 119 और अपहरण जैसे मामलों की संख्या 183 पहुंच गई है. वहीं साल साल 2017 में 3449 और साल 2018 में कुल 3499 अपराध दर्ज किए गए थे. लेकिन साल 2019 आते-आते यह आंकड़ा 3890 पहुंच गया.

सभी मामले में हो रही है कार्रवाई
एसपी बीएस ध्रुव का कहना है कि 'चुनावी साल के हिसाब से क्राइम में कमी आई है. लेकिन आंकड़े 2 साल के मुकाबले ज्यादा है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की वजह से कुछ अपराध बढ़े हैं, लेकिन सभी मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Intro:राजनांदगांव पिछले 2 सालों के मुकाबले साल 2019 पुलिस पर भी भारी रहा सालभर में पुलिस को बलात्कार और अपहरण जैसे घटनाओं से जूझना पड़ा वही धोखाधड़ी और बलवा जैसे अपराधों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है पुलिस के सालाना रिपोर्ट कार्ड पर नजर डाले तो इस साल 3890 की संख्या में अपराध हुए हैं जो कि पिछले 2 साल के मुकाबले ज्यादा है।

Body:2019 में जिला पुलिस पर अपराधी हावी रहे हैं बलात्कार छेड़छाड़ अपहरण और धोखाधड़ी जैसे मामलों में पुलिस उलझी रही है कई संगीन प्रकरणों में अब तक के खुलासा नहीं हो पाया है साल 2019 के पुलिस के रिपोर्ट कार्ड पर नजर डाले तो बलात्कार जैसे मामलों की संख्या 91 पहुंची है वही छेड़छाड़ 119 और अपहरण जैसे मामले 183 की संख्या में हुए हैं इस लिहाज से पुलिस साल भर ऐसे प्रकरणों में माथा पीटते रही है बता दें कि साल 2017 में 3449 और साल 2018 में 3499 कुल अपराध पंजीबद्ध किए गए थे लेकिन साल 2019 आते-आते यह आंकड़ा 3890 पहुंच गया।



Conclusion:हर मामले में कर रहे कार्रवाई
एसपी बीएस ध्रुव का कहना है कि चुनावी साल के हिसाब से क्राइम में काफी कमी आई है हालांकि आंकड़े 2 साल के मुकाबले ज्यादा है लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनाव के चलते कुछ अपराध बढ़े हालांकि हर मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।


Bite bs dhrove
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.