राजनांदगांव: जिले के डोंगरगांव ब्लॉक में लगातार शराब की अवैध तस्करी की शिकायत मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने केरेगांव में बड़ी कार्रवाई की है. 40 पेटी शराब मौके से जब्त की है. वहीं पूर्व सरपंच अवैध शराब तस्कर की तलाश में जुटी है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि केरेगांव के पूर्व सरपंच गांव में शराब की अवैध तस्करी को अंजाम दे रहा है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है. जब्त शराब की कीमत लगभग 17 लाख रुपए आंकी जा रही है.
17 लाख रुपए की शराब जब्त
केरेगांव के पूर्व सरपंच सरोज लेंझारे और उसकी मां सुलोचना लेंझारे अपने घर में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब एकत्र कर आस-पास के इलाके में बिक्री करने वाले थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने केरेगांव में दो कार से लगभग 17 लाख रुपए की शराब जब्त की.
मुख्य आरोपी फरार
पुलिस मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच की पतासाजी में लगी है. गांव के तकरीबन आधे दर्जन लोगों से इस मामले में पूछताछ भी की है.