राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस अब सख्त रवैया अपना रही है. पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों पर अब कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बेवजह शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को पकड़कर पुलिस चौराहे पर दंड बैठक करा रही है. वहीं पकड़े गए लोगों से पुलिस शपथ लेकर घर से नहीं निकलने के वादे के साथ ही उन्हें छोड़ रही है.
बता दें कि शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी है. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को हिदायत दे रही है. वहीं मुनादी करके भी लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कई लोग बिना किसी कारण के सुबह 7 से 12 के बीच घर से निकल रहे हैं. ऐसे लोगों की पुलिस पहचान कर उन्हें बीच चौराहे पर दंड बैठक की सजा दे रही है. आज शहर के डीएसपी गजेंद्र सिंह ने महावीर चौक पर बेवजह घर से निकल कर घूम रहे लोगों को पकड़ा और उन्हें दंड बैठक की सजा दी. तकरीबन 8 लोग मौके पर पकड़े गए. जिन्हें दंड बैठक कराकर घर से नहीं निकलने की शपथ दिलाई गई है.
समझाइश के तौर पर सजा
इस मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ल का कहना है कि लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों को वर्तमान में समझाइश के तौर पर दंड बैठक की सजा दी जा रही है. अगर वे इसके बाद भी नहीं माने तो उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. वहीं उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा.