राजनांदगांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव दौरे को देखते हुए मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की तैयारी तो की, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तकरीबन 8 घंटे तक भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को आरक्षित केंद्र में रखा, जहां देर रात उन्हें छोड़ा गया. स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप पुलिस ने प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राजनंदगांव शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, जहां पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बघेल को काला झंडा दिखाने की तैयारी की थी.
प्रशासन की कार्रवाई उचित नहीं
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदर्शन के दौरान कहा कि, 'इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है, जिसका विरोध वे कर रहे हैं'. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'प्रदेश सरकार के कहने पर हुई इस तरह की कार्रवाई की वजह से जनप्रतिनिधियों के सम्मान को ठेस पहुंची है, जिसे लेकर वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने इकट्ठे हुए थे'.
आंदोलन तेज करने की बन रही रणनीति
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही पुलिस को युवा मोर्चा के द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की सूचना मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया. ऐसे में अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नई रणनीति बनाकर अपने आंदोलन को तेज करने की रूपरेखा भी बना रहे हैं.