राजनांदगांव: पुलिस ने जिले के चिखली गांव की निवासी और सब्जी बेचने वाली वृद्ध महिला की हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. सोने-चांदी के जेवरात बेचने वाला आरोपी पीर मोहम्मद पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस की साइबर सेल ने उक्त व्यक्ति की शिनाख्त की थी इस आधार पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.
6 जून को मनीष देवांगन ने अपनी नानी देव कुंवर बाई के घर पर अज्ञात व्यक्ति के हत्या कर देने की सूचना पुलिस को दी थी. हत्या के बाद आरोपी ने घर से सोने-चांदी के जेवरातों की भी चोरी की थी.
मामले में चिखली पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी थी. इसके बाद साइबर सेल ने इस मामले में अहम भूमिका निभाते हुए लोगों से पूछताछ के दौरान आरोपी का हुलिया पुलिस को दिया. इसके बाद पुलिस ने आदतन अपराधी पीर मोहम्मद के रूप में उसकी पहचान की. इसके बाद से लेकर लगातार पुलिस पीर मोहम्मद को ढूंढने में लगी रही, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देकर बचता रहा, जैसे ही आरोपी ने सोने-चांदी के जेवरात को बेचने के लिए बसंतपुर इलाके में दिखाई दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- कबीरपंथियों ने जाम किया नेशनल हाईवे, बच्चों को अंडा दिए जाने का कर रहे विरोध
साड़ी से गला घोटकर की थी हत्या
आरोपी ने वृद्ध महिला की रेकी करके अपना निशाना बनाया था. आरोपी ने महिला को टारगेट में लेते हुए लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखा हुआ था. इस बीच पुलिस ने 6 जून को जब महिला सब्जी बेचकर अपने घर पहुंची और नहाने के बाद जैसे ही बाहर आई वैसे ही आरोपी उस पर टूट पड़ा और उसकी ही साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
जेल से छूटते ही दिया घटना को अंजाम
आरोपी को जेल से छूटे अभी कुछ ही दिन हुए हैं. इस बीच उसने सब्जी बेचने वाली वृद्ध महिला की रेकी कर उसे अपना निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गठला गांव में भी इसी तरीके की घटना को अंजाम दिया था. घटना के दौरान लूटे गए जेवरात को आरोपी ने यही छुपाकर रखा था.
पढ़ें- कबीरपंथियों ने जाम किया नेशनल हाईवे, बच्चों को अंडा दिए जाने का कर रहे विरोध
ओल्ड एज लोगों को अपना समझें
इस मामले में एएसपी यूबीएस चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ओल्ड एज की महिला और पुरुषों को पड़ोसी अपना ही परिवार समझें. आदतन आरोपी ऐसे लोगों को निशाना बनाकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले पड़ोसी ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाएं और उनका ध्यान रखें ताकि समाज में ऐसी घटनाएं न हो.