राजनांदगांव: वर्दी पहनकर इलाके में पुलिस वाला बनकर धौंस जमाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
मामला मोहगांव थाना क्षेत्र का है, जहां चंगुर्दा गातापार थाना निवासी गुप्तेश्वर उर्फ टिल्लू तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से थाना मोहगांव में सूचना मिल रही थी कि, एक व्यक्ति पुलिस के चितकबरे ड्रेस में 2 स्टार लगाकर इस इलाके में घूम रहा है.
पढ़ें- राजनांदगांव: खैरा ग्राम के सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप, कलेक्टर से शिकायत
17 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस की चितकबरी ड्रेस में 2 स्टार लगाकर ठाकुरटोला गांव में घूम रहा है और लोगों को डरा धमकाते हुए बोल रहा है कि, 'मैं नया थानेदार आया हूं'. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर रिमांड पर न्यायालय छुईखदान में पेश किया गया.
होगी कार्रवाई
इस मामले में एसडीओपी राजेश देवांगन ने बताया कि आरोपी ने दुकान से वर्दी खरीदी और खुद को एसआई बता कर लोगों को डराने धमकाने लगा. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.