राजनांदगांवः राजनांदगांव (Rajnandgaon) के औंधी थाना (Aundhi police station)अंतर्गत बाग डोंगरी (Bagh Dongri)गांव में सर्पदंश (snakebite) से मार्च 2021 में कार्तिक राम यादव नामक युवक की मौत (young death) हो गई थी. जिसके बाद प्राकृतिक आपदा के तहत इस युवक के परिजनों को लगभग चार लाख रूपये की मुआवजा (compensation) राशि मिली. जिसमें औंधी थाना प्रभारी तारन डहरिया (Aundhi police station in charge Taran Dahria)और वहां के डॉक्टर यशपाल सुमन पर 50 हजार,50 हजार रूपये रिश्वत लेने का आरोप मृतक के भाई ने लगाया है.
पीड़ित के भाई ने की शिकायत
जिसकी शिकायत मृतक के भाई ने की. पीड़ित का आरोप है कि थाना प्रभारी और डॉक्टर के द्वारा लगातार परेशान (Police and doctor demanded bribe ) किए जाने के बाद न्याय न मिलने से परेशान पीड़ित आज राजनांदगांव पहुंचे, जहां उसने पूर्व सांसद और जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव से मुलाकात की. साथ ही न्याय दिलाने की गुहार लगायी.
समिति प्रबंधक पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पूर्व सांसद ने कहा- जल्द मिले न्याय
पीड़ित परिवार के लोग पूर्व सांसद मधुसूदन यादव से मिले और उन्होंने अपनी आपबीती बताई. वहीं, मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि औंधी थाना प्रभारी तारन डहरिया और डॉक्टर यशपाल सुमन के द्वारा 1 लाख रुपए रिश्वत लिया गया. इसके बाद भी उसके भाई से और पैसे की मांग की जा रही है. जिससे परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत एसडीओपी मानपुर पुलिस,अधीक्षक राजनांदगांव सहित प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से करने की तैयारी की है. इस विषय में मधुसूदन यादव ने कहा कि पीड़ित पक्ष को न्याय मिलना चाहिए और जांच जल्दी से जल्दी होनी चाहिए.