राजनांदगांव: जिले के खैरागढ़ में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैद है. शहर के अलग-अलग जगहों चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. राजस्व, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी घूम-घूम कर दौरा कर रहे हैं.
लोगों को दी जा रही समझाइश
प्रशासन की टीम ने पिछले दिनों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. नायब तहसीलदार रश्मि दुबे ने बताया कि लॉकडाउन में लोग बेवजह अपने घर से निकल रहे हैं. लोगों को घर में रहने की समझाइश दी जा रही है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, सब्जी-फल मिलेंगे, देखें लिस्ट
उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
नायब तहसीलदार रश्मि दुबे ने बताया कि लॉकडाउन में बाहर निकलने वाले अधिकांश लोग दवाई खरीदने का बहाना बता रहे हैं. उचित डॉक्टर पर्ची नहीं दिखाने वाले लोगों पर 500 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.