राजनांदगांव: नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर लोगों की सुविधा के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में 6 वाटर एटीएम इंस्टॉल कराए थे. जिनमें से लगभग सभी वाटर एटीएम बंद पड़े हैं. लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
बंद पड़े हैं वाटर एटीएम: राजनांदगांव शहर के नए बस स्टैंड, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट परिसर, चौपाटी सहित कई जगहों पर वाटर एटीएम लगाया गया था. ताकि लोगों को एक रुपए में एक लीटर पानी मिल सके. लोग ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझा सकें. लेकिन यह वाटर एटीएम अब देखरेख के अभाव में सफेद हाथी साबित हो रहा है. लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. आज शहर में लगे सभी वाटर एटीएम बंद पड़े हैं. लोगों को गर्मी में राहत दिलाने के उद्देश्य से वाटर एटीएम बनवाया गया था. लेकिन आज भीषण गर्मी में वाटर एटीएम बंद पड़ा है.
राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में 6 वाटर एटीएम हैं. जिसमें से एक वाटर एटीएम को जिला अस्पताल को हैंड ओवर कर दिया गया है. 5 एटीएम अभी लगातार चल रहे हैं." -प्रणाय मेश्राम, सहायक अभियंता, नगर निगम राजनांदगांव
वाटर एटीएम का निर्माण आम लोगों को और राहगीरों को राहत देने के लिए बनाया गया था. लेकिन आज सभी वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं. अब देखना होगा कि निगम बंद पड़े वाटर एटीएम को कब तक चालू करता है और लोगों को शुद्ध ठंडा पानी कब मिल पाता है.