राजनांदगांव: लॉकडाउन की वजह से लोग जहां हैं, वहीं फंसे हुए हैं. राजनांदगांव में भी दूसरे राज्यों से आए हुए कई लोग फंसे हुए हैं. इनके रहने और खाने का इंतजाम कलेक्टर ने चिरचारी के पास फारेस्ट कार्यालय में कराया है.
इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कई स्वयंसेवी संस्था कर रही हैं. डोंगरगढ़ तुलसी मानस संस्थान के सदस्यों ने चिरचारी डिपो में राहत शिविर के लिए राशन और खाद्य सामग्री दी.
तुलसी मानस संस्थान ने शिविर ठहरे हुए लोगों के खाने का इंतजाम किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. संस्थान के सदस्यों ने इन राशन सामान के साथ सहायता राशि भी प्रदान की.