राजनांदगांव : जिले में गर्मी का सितम बरकरार है. लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं.जिसके चलते सड़कें सूनी दिखाई दे रही हैं. पारा 42 से 43 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखी जा सकती है. मौसम विभाग और डॉक्टरों ने भी सलाह दी है कि जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें.
अस्पतालों में बढ़े मरीज : जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि ''इस साल जून में बहुत तेज गर्मी पड़ रही है. गर्म हवाएं चल रहीं हैं. जिसके कारण लूज मोशन,फीवर की शिकायत सामने आ रही है.इसी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. पेट दर्द और लू लगने से बीमार मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ रही है.अस्पताल के ओपीडी में पहले मुकाबले ज्यादा मरीज आ रहे हैं.''
कैसे बरते सावधानी : अस्पताल में बढ़ते मरीजों को देखते हुए डॉक्टर्स ने भी लोगों से अपील की है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों को सलाह दी जा रही है कि यदि किसी को बाजार का काम नहीं तो वो अपने घरों से बाहर बिल्कुल ना निकले.घर से बाहर निकलते समय खाली पेट ना जाएं.खूब पानी पीए.हो सके तो पानी की बोतल अपने साथ रखें.अपने सिर और शरीर को हल्के कपड़ों से ढंककर रखें.ताकि लू से बचाव हो सके.गर्मी के दिनों में डिहाईड्रेशन का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.इसलिए शरीर में पानी की मात्रा बिल्कुल भी कम ना होने दें.