खैरागढ़/राजनांदगांव: लॉकडाउन में मौसमी फलों की होम डिलवरी के नाम पर ग्राहकों से ओवर चार्ज किया जा रहा है. दो दिन पहले यहां होम फलों और सब्जियों की होम डिलीवरी को लेकर आदेश जारी किया गया था. आदेश के बाद खैरागढ़ में कुछ फल और किराना व्यापारी मनमानी कर रहे हैं. खैरागढ़ में सेब और अनार 300 से 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं आलू 40 से 50 और प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है. जो व्यापारी सामान स्टॉक करके रखे थे. वे ही अब अधिक दामों पर बेच रहे हैं.
नारायणपुर जिले में 19 से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
लगातार बढ़ रही महंगाई
ग्राहकों ने बताया कि फल के दामों में जरूरत से ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. लॉकडाउन में रोजगार बंद हो जाने के कारण आमदनी नहीं हो रही है. ऊपर से सामानों की कीमतें आसमान पर है. ऐसे में फल खरीदना अब सपने जैसे लगने लगा है. बीमारी और कमजोरी से जूझ रहे लोगों को फल खाना जरूरी है. ऐसे में फलों की होम डिलीवरी शुरू होने के बाद फलों के दाम में दोगुनी से भी अधिक की वृद्धि कर दी गई हैं.
रायपुर: सभी जिलों से लगने वाले अंतर्राज्यीय बॉर्डर होंगे सील
फलों-सब्जियों के दामों पर नजर
सामान | दाम (प्रति किलो रुपये में) |
सेब | 300-400 |
अनार | 300-400 |
संतरा और मौसंबी | 300 |
तरबूज | 100 |
केला | 60 से 80 |
प्याज | 50 से 60 |
आलू | 40 से 50 |
अनानास | 100 रुपये नग |