ETV Bharat / state

डोंगरगढ़ मानव तस्करी मामला : राजस्थान के झुंझुनू से एक और आरोपी गिरफ्तार - मानव तस्करी

डोंगरगढ़ मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. मामले में एक महिला समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दुर्ग आईजी ने विशेष टीम बनाई थी.

accused
मानव तस्करी में राजस्थान से गिरफ्तारी
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 6:34 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ मानव तस्करी के मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. दुर्ग आईजी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी जो लगातार मामले की जांच में लगी हुई थी. इसी कड़ी में बुधवार को राजस्थान और हरियाणा गई पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. राजस्थान के झुंझुनू से सुरेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहां से आरोपी को डोंगरगढ़ ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है.

थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि आरोपी सुरेश ही वह व्यक्ति है, जिसे पीड़ित महिला को पूर्व में पकड़े गए 5 आरोपियों ने बेचा था. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इस मामले में पूर्व में रायपुर की एक महिला सहित 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पढ़ें- अंतर्राज्यीय मानव तस्कर गिरोह का खुलासा, लड़कियों को अगवा कर दूसरे राज्य में शादी के लिए बेचते थे

ये है पूरा मामला

डोंगरगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गंगा पांडेय मानव तस्करी गैंग की लोकल मददगार थी. इसके जरिए वे राज्य की महिलाओं की तस्करी करवा कर अपने गैंग के जरिए दूसरे राज्यों में भेजती थी. डोंगरगढ़ पुलिस पिछले कई दिनों से गंगा पांडेय की तलाश में जुटी थी. डोंगरगढ़ की 21 वर्षीय विवाहित महिला की गुमशुदगी की पड़ताल के बाद पता चला था कि उसे हरियाणा में भेज दिया गया था.

पीड़ित महिला को पुलिस ने सकुशल हरियाणा से लगे राजस्थान सीमा से बरामद किया था. इसके बाद राज्य में चल रहे मानव तस्करी के गोरखधंधे का खुलासा हुआ था. इस महिला ने ही पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. इसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए. बता दें, आरोपी गंगा पांडेय भाजपा नेत्री है.

पढ़ें- मानव तस्करी मामले पर बोले कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, 'दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई'

अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामले में भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी गंगा पांडेय का कनेक्शन सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सियासत गरमा गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने गंगा पांडेय को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया. इसे लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ मानव तस्करी के मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. दुर्ग आईजी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी जो लगातार मामले की जांच में लगी हुई थी. इसी कड़ी में बुधवार को राजस्थान और हरियाणा गई पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. राजस्थान के झुंझुनू से सुरेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहां से आरोपी को डोंगरगढ़ ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है.

थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि आरोपी सुरेश ही वह व्यक्ति है, जिसे पीड़ित महिला को पूर्व में पकड़े गए 5 आरोपियों ने बेचा था. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इस मामले में पूर्व में रायपुर की एक महिला सहित 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पढ़ें- अंतर्राज्यीय मानव तस्कर गिरोह का खुलासा, लड़कियों को अगवा कर दूसरे राज्य में शादी के लिए बेचते थे

ये है पूरा मामला

डोंगरगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गंगा पांडेय मानव तस्करी गैंग की लोकल मददगार थी. इसके जरिए वे राज्य की महिलाओं की तस्करी करवा कर अपने गैंग के जरिए दूसरे राज्यों में भेजती थी. डोंगरगढ़ पुलिस पिछले कई दिनों से गंगा पांडेय की तलाश में जुटी थी. डोंगरगढ़ की 21 वर्षीय विवाहित महिला की गुमशुदगी की पड़ताल के बाद पता चला था कि उसे हरियाणा में भेज दिया गया था.

पीड़ित महिला को पुलिस ने सकुशल हरियाणा से लगे राजस्थान सीमा से बरामद किया था. इसके बाद राज्य में चल रहे मानव तस्करी के गोरखधंधे का खुलासा हुआ था. इस महिला ने ही पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. इसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए. बता दें, आरोपी गंगा पांडेय भाजपा नेत्री है.

पढ़ें- मानव तस्करी मामले पर बोले कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, 'दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई'

अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामले में भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी गंगा पांडेय का कनेक्शन सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सियासत गरमा गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने गंगा पांडेय को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया. इसे लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.