राजनांदगांव: नागपुर से दुर्ग जा रही एक कार अचानक पर्रीनाला के पास खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार सवार युवक को काफी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग निवासी कुलदीप नागपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था. इस दौरान पार्रीनाला के पास तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा टकराई, जिससे कुलदीप के सिर पर गंभीर चोट आई है. दुर्घटना के बाद कुलदीप को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त युवक महाराष्ट्र के नागपुर से वापस दुर्ग आ रहा था और नागपुर फिलहाल रेड जोन में है. वहीं युवक की कोराना जांच की गई है या नहीं यह एक बड़ा सवाल है, क्योंकि दुर्घटना के बाद युवक काे सामान्य वार्ड में ही रखकर इलाज किया जा रहा है. नागपुर से तीन सौ से अधिक केस आ चुके हैं. युवक को सामान्य वार्ड में अन्य मरीजों के साथ रखना खतरनाक साबित हाे सकता है. फिलहाल राहत देने वाली खबर यह है कि युवक खतरे से बाहर है.
पढ़ें:औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक
बता दें, कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किए लॉकडाउन में भी सड़क दुर्घटना की खबर प्रतिदन दूसरे-दूसरे राज्यों से आ रही है. उत्तर प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा राज्य के औरैया जिले में हुआ है. सभी राजस्थान से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. अधिकांश मजदूर बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पढ़ें:जशपुर: महाराष्ट्र से झारखंड जा रहे मजदूर की हादसे में मौत, एक गंभीर
छत्तीसगढ़ के जशपुर में भी हादसा हुआ. जहां शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (National highway 43) से महाराष्ट्र से झारखण्ड अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है मजदूर की मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई गई. हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई. वहीं पीछे बैठे हुआ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थित गम्भीर बताई जा रही है. घायल का इलाज दुलदुला स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.