ETV Bharat / state

राजनांदगांव: मालवाहक वाहन ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, एक घायल - सड़क हादसे में लड़की की मौत

राजनांदगांव के नेशनल हाईवे पर एक मालवाहक वाहन ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार दो लड़कियों में से एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

rajnandgaon road accident news
सड़क हादसे में एक की मौत
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:13 AM IST

राजनांदगांव: नेशनल हाईवे पर गुरुवार को मालवाहक वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई. घटना किरगी मोड़ के पास की है. अपनी स्कूटी से रोड क्रॉस कर रही दो युवतियों को मालवाहक गाड़ी ने टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही एक 17 वर्षीय युवती चांदनी ने दम तोड़ दिया. दूसरी युवती 18 वर्षीय निन्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है. दोनों चचेरी बहनें हैं.

पढ़ें- रायगढ़: चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

नवरात्रि के बीच युवती की मौत से गांव में मातम पसर गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चांदनी और निन्नी अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए अपने घर राजाभानपुरी से आ रही थीं. वे किरगी चौक पर जीई रोड क्रॉस कर रही थीं, तभी राजनांदगांव की ओर से जा रहे मालवाहक वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी. चांदनी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम पर जांच शुरू कर दी है.

त्योहारी सीजन में यातायात व्यवस्था ठप

त्योहारी सीजन की रफ्तार पकड़ने के साथ ही शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार ट्रैफिक बढ़ा है. नेशनल हाईवे से होकर गुजरने में लोग अब कतराने लगे हैं. लगातार यातायात व्यवस्था में आ रही खामियों के चलते लोगों को जान से हाथ गंवाना पड़ रहा है. यही कारण है कि लंबे समय से नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था चौपट है और लगातार हादसे हो रहे हैं. इन हादसों की जवाबदेही लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आ रहा है. यातायात प्रभारी चुप्पी साधे बैठे हैं.

राजनांदगांव: नेशनल हाईवे पर गुरुवार को मालवाहक वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई. घटना किरगी मोड़ के पास की है. अपनी स्कूटी से रोड क्रॉस कर रही दो युवतियों को मालवाहक गाड़ी ने टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही एक 17 वर्षीय युवती चांदनी ने दम तोड़ दिया. दूसरी युवती 18 वर्षीय निन्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है. दोनों चचेरी बहनें हैं.

पढ़ें- रायगढ़: चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

नवरात्रि के बीच युवती की मौत से गांव में मातम पसर गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चांदनी और निन्नी अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए अपने घर राजाभानपुरी से आ रही थीं. वे किरगी चौक पर जीई रोड क्रॉस कर रही थीं, तभी राजनांदगांव की ओर से जा रहे मालवाहक वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी. चांदनी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम पर जांच शुरू कर दी है.

त्योहारी सीजन में यातायात व्यवस्था ठप

त्योहारी सीजन की रफ्तार पकड़ने के साथ ही शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार ट्रैफिक बढ़ा है. नेशनल हाईवे से होकर गुजरने में लोग अब कतराने लगे हैं. लगातार यातायात व्यवस्था में आ रही खामियों के चलते लोगों को जान से हाथ गंवाना पड़ रहा है. यही कारण है कि लंबे समय से नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था चौपट है और लगातार हादसे हो रहे हैं. इन हादसों की जवाबदेही लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आ रहा है. यातायात प्रभारी चुप्पी साधे बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.